आईपीएल 10 के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करने के बाद आज सुरेश रैना की टीम गुजरात लायंस डेविड वॉर्नर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ने के लिए उतरेगी। गुजरात को केकेआर ने पहले मैच में बुरी तरह रौंद दिया था। दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला हैदराबाद में ही खेला जाएगा। ये मुकाबला शाम 4 बजे से खेला जाएगा।
खास बात ये है कि आईपीएल में अबतक गुजरात और हैदराबाद के बीच 3 मैच खेले गए हैं। तीनो मैंचों में ही गुजरात को हार का मुंह देखना पड़ा है।
अपने पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु को हराने के बाद हैदराबाद की टीम बेहद उत्साहित है। पहले मैच में सनराईजर्स के बल्लेबाज युवराज सिंह ने मात्र 27 गेंदों पर 62 रनों की शानदार पारी खेली थी।
एसआरएच की तरफ से युवा गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। इस मैच में भी अपनी टीम को जिताने का दारोमदारा भुवी पर होगा।
वहीं गुजरात के पहले मैच में हार का कारण गेंदबाज रहे थे। प्रवीण कुमार को छोड़कर जीएल का कोई भी गेंदबाज केकआर के बल्लेबाजों के आगे टिक नहीं पाया था। सुरेश रैना मैच के बाद हार के लिए गेंदबाजों को ही दोषी ठहराया था। इसलिए आज गुजरात के गेंदबाजों पर अपने प्रदर्शन को सुधारने का भी दबाव होगा।
सुरेश रैना ने पहले मैच के बाद कहा भी था कि उनकी टीम को ड्रवेन ब्रावो और रवींद्र जडेजा की कमी खल रही थी। आज के मैच में कप्तान रैना ड्वेन स्मिथ की जगह ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर को टीम में शामिल कर सकते हैं।
गुजरात की संभावित टीम
मैक्कलम, जेसन रॉय, सुरेश रैना (कप्तान), एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक, जेम्स फॉकनर, नत्थू सिंह, प्रवीण कुमार, सद्दाब जकाती, धवल कुलकर्णी, शिविल कौशिक
हैदराबाद की संभावित टीम
डेविट वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, हेनरीक्यूस, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, नमन ओझा, बेन कटिंग, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, राशिद खान
प्वाइंट तालिक में जहां एक मैच जीतकर हैदराबाद की टीम 2 नंबर लेकर दूसरे नंबर पर हैं वहीं गुजरात की टीम सबसे नीचे है।
Source : News Nation Bureau