आईपीएल 10 में सबसे महंगे बिके इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने सोमवार को उन खेल समीक्षकों को करारा जवाब दिया है जिन्होंने उनके सबसे महंगे बिकने पर सवाल खड़े किए थे। आईपीएल के इस सीजन में अबतक कुछ खास कारनामा नहीं करने वाले बेन स्टोक्स ने गुजरात के खिलाफ नाबाद शतक लगाकर अपनी टीम को 5 विकेट से शानदार जीत दिलाई।
महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के बीच मुकाबला हुआ था। मैन ऑफ द मैच बने बेन स्टोक्स ने 63 गेंदों पर सात चौकों और 6 छक्कों की मदद से 103 रनों की नाबाद पारी खेली।
स्टोक्स ने उस वक्त कमान संभाली जब स्कोर बोर्ड पर केवल 42 रन थे और टीम के 4 विकेट गिर चुके थे। बता दें कि अगर इस मैच में पुणे टीम हार जाती तो टूर्नामेंट में टीम का बहुत नुकसान हो जाता। ऐसे में सबसे महंगे बिके खिलाड़ी बड़े मैच के खिलाड़ी बनकर उभरे हैं।
और पढ़ें: बेन स्टोक्स के सबसे 'महंगे शतक' से गुजरात लायंस हुई हताश, पुणे सुपरजाएंट की पांच विकेट से जीत
टीम में स्टोक्स ने अब बड़े खिलाड़ियों के रूप में अपनी पहचान बना ली है। इसके पहले टीम में महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को बड़े खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन, कल के तेज तर्रार शतक के बाद स्टोक्स ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि उनकी आंधी को वे कैसे रोकें?
यह इस सीजन का पहला मौका था जब स्टोक्स ने खुद को साबित किया है। अब तक इस टूर्नीमेंट में उनका कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। बेन स्टोक्स ने आईपीएल 10 में 8 मैचों में 230 रन बनाए हैं साथ ही 6 विकेट लिए हैं। ऐसे में यह प्रदर्शन उनपर टीम के द्वारा खेले गए दांव पर नाकाफी साबित हो रहा था।
और पढ़ें: रोहित शर्मा के नाम 4000 रन, रैना, कोहली और गंभीर के बाद ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज
Source : News Nation Bureau