/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/07/Karti2-35.jpg)
कार्ति चिदंबरम (ANI)
मनी लांड्रिंग केस में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज करेगी पूछताछ. प्रवर्तन निदेशालय और CBI इस बात की जांच कर रही है कि 2007 में कार्ति ने किस तरह से विदेशी निवेश प्रमोशन बोर्ड (AFPB) से क्लीयरेंस कराया. उस समय कार्ति के पिता पी.चिदंबरम भारत सरकार में वित्त मंत्री थे.
समय-समय पर ईडी और CBI कार्ति चिदंबरम से कई बार पूछताछ कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: चिदंबरम ने पूछा, बेरोजगारी दर उच्च है तो अर्थव्यवस्था कैसे वृद्धि कर रही है
28 फरवरी, 2018 को आइएनएक्स मीडिया को एफआइपीबी से मंजूरी दिलाने के लिए मोटी रिश्वत लेने के आरोप में कार्ति चिदंबरम को CBI ने गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.
कार्ति के सीए एस. भास्करमन को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें भी जमानत मिल गई. प्रवर्तन निदेशालय ने CBI की FIR के आधार पर ही पीएमएलए का केस दर्ज किया है.
आरोप है कि आइएनएक्स मीडिया को मंजूरी दिलाने के लिए कंपनी के निदेशकों पीटर और इंद्राणी मुखर्जीया ने तत्कालीन वित्त मंत्री पी.चिदंबरम से मुलाकात की थी. बताया जाता है कि वर्ष 2007 में कंपनी के 305 करोड़ रुपये विदेश से देश में पहुंचाए गए थे.
Source : News Nation Bureau