INX मीडिया केस: इंद्राणी के बयान पर कार्ती को जेल, सीबीआई कोर्ट ने 1 दिन की हिरासत में भेजा

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम को आज सीबीआई ने चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
INX मीडिया केस: इंद्राणी के बयान पर कार्ती को जेल, सीबीआई कोर्ट ने 1 दिन की हिरासत में भेजा

कार्ती चिदंबरम

आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली की कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को 1 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा गया है। सीबीआई ने कहा है कि पीटर मुखर्जी और इंद्राणी ने कार्ति को सात लाख अमेरिकी डॉलर देने की बात कबूली है। 

Advertisment

पीटर और इंद्रणी के बयानों का हवाला देते हुए सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि चिदंबरम ने उनसे कहा था, 'उनके बेटे की बिजनेस में सहायता करें और विदेशों में भी लेन-देन बढ़ाएं।'

उनका कहना था कि इंद्राणी और पीटर ने दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में कार्ति से मुलाकात की जहां उनसे 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मांग की। उन्होंने बताया कि यही बात इंद्राणी ने भी मजिस्ट्रेट के सामने दोहराई थी। उन्होंने बताया कि सीबीआई और ईडी को दिये बयान में इंद्राणी ने इस बात की तस्दीक की उन लोगों ने 7 लाख अमेरिकी डॉलर कार्ति के सब्सिडियरीज़ के विदेशी अकाउंट्स में ट्रांसफर किया गया।

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के 46 साल के बेटे कार्ति चिदंबरम को बुधवार को सीबीआई ने चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर दिल्ली में मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट सुमीत आनंद की कोर्ट में पेश किया गया।

सीबीआई ने कोर्ट से कार्ति से पूछताछ के लिये 15 दिन की कस्टडी की मांग की थी और कहा था कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। साथ ही कहा कि कार्ति चिदंबरम जवाब देने से बच रहे हैं। उन्होंने गलत बयान दिए हैं जिस वजह से जांच में देरी हो रही है।

जिसके बाद कोर्ट ने कार्ति को 1 दिन की सीबीआई की हिरासत में भेज दिया और निर्देश दिया कि उन्हें सीबीआई गुरुवार को संबंधित जज के सामने पेश करे।

कार्ति ने सुनवाई के दौरान कहा कि 6 महीने पहले सीबीआई ने उनसे 22 घण्टे तक बिठाकर पूछताछ की।

उन्होंने कहा कि कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद ही वो तीन बार विदेश गए और हर बार वापस लौटे।

कार्ति ने कहा,' मै हिंदुस्तान 'लीवर' नही हिंदुस्तान 'रिटर्नर' हूं। क्या यह अस्वतथामा के अर्धसत्य के बराबर नहीं है।'

यह भी पढ़ें : INX मीडिया मामला: कार्ति की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का हमला, बताया चुनावी कदम

आईएनएक्स मीडिया मामले में अदालत में कार्ति का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सीबीआई ने दो बार समन किया और वो दोनो बार पेश हुए, जिसके बाद उनकी ओर से कोई और समन नहीं हुआ। सीबीआई जांच में सहयोग न करने का बेबुनियाद आरोप लगा रही है।

सीबीआई ने कार्ति द्वारा जांच में सहयोग नहीं देने का हवाला देते हुए कोर्ट से 15 दिनों की रिमांड की मांग की।

गौरतलब है कि 2007 में आईएनएक्स मीडिया लिमिटेड को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी आसान बनाने के मामले में अपनी भूमिका को लेकर जांच का सामना कर रहे हैं।

उस दौरान उनके पिता पी चिदंबरम केंद्रीय वित्तमंत्री थे।

यह भी पढ़ें : INX मीडिया मामला: CBI ने चिदंबरम के बेटे कार्ति को किया गिरफ्तार, कांग्रेस ने बताया-बदले की कार्रवाई

Source : News Nation Bureau

p. chidambaram Karti Chidambaram INX Media Case
      
Advertisment