New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/28/40-karti.jpg)
कार्ती चिदंबरम
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कार्ती चिदंबरम
आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली की कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को 1 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा गया है। सीबीआई ने कहा है कि पीटर मुखर्जी और इंद्राणी ने कार्ति को सात लाख अमेरिकी डॉलर देने की बात कबूली है।
पीटर और इंद्रणी के बयानों का हवाला देते हुए सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि चिदंबरम ने उनसे कहा था, 'उनके बेटे की बिजनेस में सहायता करें और विदेशों में भी लेन-देन बढ़ाएं।'
उनका कहना था कि इंद्राणी और पीटर ने दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में कार्ति से मुलाकात की जहां उनसे 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मांग की। उन्होंने बताया कि यही बात इंद्राणी ने भी मजिस्ट्रेट के सामने दोहराई थी। उन्होंने बताया कि सीबीआई और ईडी को दिये बयान में इंद्राणी ने इस बात की तस्दीक की उन लोगों ने 7 लाख अमेरिकी डॉलर कार्ति के सब्सिडियरीज़ के विदेशी अकाउंट्स में ट्रांसफर किया गया।
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के 46 साल के बेटे कार्ति चिदंबरम को बुधवार को सीबीआई ने चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर दिल्ली में मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट सुमीत आनंद की कोर्ट में पेश किया गया।
सीबीआई ने कोर्ट से कार्ति से पूछताछ के लिये 15 दिन की कस्टडी की मांग की थी और कहा था कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। साथ ही कहा कि कार्ति चिदंबरम जवाब देने से बच रहे हैं। उन्होंने गलत बयान दिए हैं जिस वजह से जांच में देरी हो रही है।
जिसके बाद कोर्ट ने कार्ति को 1 दिन की सीबीआई की हिरासत में भेज दिया और निर्देश दिया कि उन्हें सीबीआई गुरुवार को संबंधित जज के सामने पेश करे।
कार्ति ने सुनवाई के दौरान कहा कि 6 महीने पहले सीबीआई ने उनसे 22 घण्टे तक बिठाकर पूछताछ की।
उन्होंने कहा कि कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद ही वो तीन बार विदेश गए और हर बार वापस लौटे।
कार्ति ने कहा,' मै हिंदुस्तान 'लीवर' नही हिंदुस्तान 'रिटर्नर' हूं। क्या यह अस्वतथामा के अर्धसत्य के बराबर नहीं है।'
I'm not a Hindustan "leaver", I'm a Hindustan returner. Is this less than Ashwathama's half truth in Mahabharata? : Abhishek Manu Singhvi (Counsel for Karti Chidambaram) in Court
— ANI (@ANI) February 28, 2018
आईएनएक्स मीडिया मामले में अदालत में कार्ति का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सीबीआई ने दो बार समन किया और वो दोनो बार पेश हुए, जिसके बाद उनकी ओर से कोई और समन नहीं हुआ। सीबीआई जांच में सहयोग न करने का बेबुनियाद आरोप लगा रही है।
सीबीआई ने कार्ति द्वारा जांच में सहयोग नहीं देने का हवाला देते हुए कोर्ट से 15 दिनों की रिमांड की मांग की।
गौरतलब है कि 2007 में आईएनएक्स मीडिया लिमिटेड को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी आसान बनाने के मामले में अपनी भूमिका को लेकर जांच का सामना कर रहे हैं।
उस दौरान उनके पिता पी चिदंबरम केंद्रीय वित्तमंत्री थे।
Source : News Nation Bureau