कार्ती को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, 6 मार्च को होगी अगली सुनवाई

आईएनएक्स मामले को लेकर छह मार्च को सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी। फिलहाल कोर्ट ने ईडी के समन पर रोक नहीं लगाई है।

आईएनएक्स मामले को लेकर छह मार्च को सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी। फिलहाल कोर्ट ने ईडी के समन पर रोक नहीं लगाई है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
कार्ती को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, 6 मार्च को होगी अगली सुनवाई

कार्ती चिदंबरम (फोटो- IANS)

आईएनएक्स मामले को लेकर छह मार्च को सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी। फिलहाल कोर्ट ने ईडी के समन पर रोक नहीं लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कार्ती चिदंबरम इस मामले में अलग से याचिका दाखिल करे।

Advertisment

सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि कार्ती कानूनी प्रक्रिया का पालन ठीक से नहीं कर रहे हैं। सीबीआई ने कहा कि कार्ती कोई आम अपराधी नहीं हैं। सीबीआई ने कहा कि कोर्ट को कार्ती की अर्जी पर सुनवाई नहीं करनी चाहिए।

कार्ती की ओर से कपिल सिब्बल और गोपाल सुब्रमण्यम ने कहा कि ईडी का मामला सीबीआई केस से ही सामने आया है इसलिए ये हस्तक्षेप अर्जी दाखिल की गई है।

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने अभी तक कोई चार्जशीट दाखिल नहीं की है और कार्ती को लगातार परेशान किया जा रहा है। वह नई याचिका दाखिल करेंगे और ईडी के सामने एक मार्च के बदले 9 मार्च को पेश हो सकते हैं। इसलिए एक मार्च के समन पर कोर्ट के तरफ से रोक लगाई जाए।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Supreme Court INX Media Case Karti Chidamabaram
      
Advertisment