INX केस: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर भी कस सकता है शिकंजा

INX केस: पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद अब कार्ति चिदंबरम CBI और ED के रडार पर आ गए हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
INX केस: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर भी कस सकता है शिकंजा

कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) पर भी कस सकता है शिकंजा

INX केस: आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) के पुत्र कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) पर भी शिकंजा कसने वाला है. पी चिदंबरम के बाद अब कार्ति चिदंबरम जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं. पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद अब कार्ति चिदंबरम CBI और ED के रडार पर आ गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से पी चिदंबरम को नहीं मिली फौरी राहत, मामला CJI को रेफर, दोपहर बाद हो सकती है सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट से पी चिदंबरम को नहीं मिली फौरी राहत, मामला CJI को रेफर
सुप्रीम कोर्ट ने पी चिदंबरम को आईएनएक्‍स मीडिया मामले में फिलहाल फौरी राहत देने से मना कर दिया है. पी चिदंबरम मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस रमन्‍ना ने मामले को सीजेआई के पास रेफर कर दिया है. चिदंबरम के वकील कपिल सिब्‍बल ने कोर्ट से राहत की मांग की थी. अब सुनवाई का वक्‍त और समय सीजेआई तय करेंगे. हालांकि इस बीच दोपहर बाद मामले की सुनवाई हो सकती है. इस दौरान पी चिदंबरम के वकील कपिल सिब्‍बल ने कहा कि उन्‍हें अपील करने का वक्‍त नहीं मिला. चिदंबरम की ओर से सुप्रीम कोर्ट में चार वकील पेश हुए. उधर मंगलवार रात से लापता पी चिदंबरम को अभी तक कोई पता नहीं चल पा रहा है.

यह भी पढ़ें: INX मीडिया : जानें क्‍या है यह पूरा मामला, जिसमें फंसे हैं पी चिदंबरम

मंगलवार को CBI ने पेश होने का निर्देश दिया था
INX मीडिया मामले में पी चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. सीबीआई भी लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई है. दिल्ली हाई कोर्ट से उनकी अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद मंगलवार देर रात को दोबारा सीबीआई की टीम चिदंबरम के घर पहुंची थी. बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने उनके घर पर नोटिस चिपकाकर उन्हें दो घंटे के अंदर पेश होने का निर्देश दिया था.

यह भी पढ़ें ः INX मीडिया मामला: पी चिदंबरम के खिलाफ कैसे काम आया इंद्राणी और पीटर मुखर्जी का बयान, जानें

क्या था मामला
INX मीडिया केस में सीबीआई पी चिदंबरम की भूमिका की जांच कर रही है. जांच एजेंसी ने 15 मई 2017 को यह मामला दर्ज किया था. चिदंबरम पर आरोप है कि वित्तमंत्री रहने के दौरान उन्होंने 2007 में 305 करोड़ रुपये का विदेशी फंड प्राप्त करने के लिए INX मीडिया समूह को एफआईपीबी मंजूरी देने में अनियमितता बरती थी. ईडी ने काले धन को सफेद बनाने (मनी लॉन्डरिंग) को लेकर उनके ऊपर 2018 में मामला दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें ः आखिर कहां हैं पी चिदंबरम? प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई को भी नहीं मिल रहे

पूर्व वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम पर आरोप है कि INX को फायदा पहुंचाने के लिए विदेशी निवेश को स्वीकृति देने वाले विभाग फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) ने कई तरह की गड़बड़ियां की थीं. जब कंपनी को निवेश की स्वीकृति दी गई थी उस समय पी. चिदंबरम वित्त मंत्री हुआ करते थे. सीबीआई का आरोप है कि पी चिदंबरम ने अपने पावर का उपयोग कर INX मीडिया को एफआईपीबी से क्लीयरेंस दिलवाया था. सीबीआई के साथ ही इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का भी केस दर्ज किया गया था, जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है.

यह भी पढ़ें ः कायर मोदी सरकार ने पी चिदंबरम को शर्मनाक तरीके से बनाया निशाना, बचाव में आईं प्रियंका गांधी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्ति की कंपनी चेस मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की मशविरा पर INX मीडिया ने 26 जून 2008 को इसको लेकर में सफाई दी थी. कंपनी के मुताबिक निवेश शेयर में सभी तरह के मुनाफे के तौर पर किया गया था. CBI ने आरोप लगाया है कि कार्ति चिदंबरम की वजह से FIPB के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले से आंखें बंद कर ली थीं. इसके अलावा FIPB की ओर से INX मीडिया को गलत तरीके से फायदा भी पहुंचाया गया.

INX Media Case bail p. chidambaram Karti Chidambaram New Delhi
      
Advertisment