INX मीडिया केसः पी. चिदंबरम पर शिकंजा कसने की तैयारी में ED, जानें कैसे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
INX मीडिया केसः पी. चिदंबरम पर शिकंजा कसने की तैयारी में ED, जानें कैसे

पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है, क्योंकि चाटर्ड एकांटेंट भास्कर रमन ने खुलासा किया है कि उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की एक शेल कंपनी ने चिंदबरम के यात्रा और अन्य खर्चों का भुगतान किया.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः बहरीन में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, आज मेरे भीतर एक गहरा दर्द छुपा हुआ है, मेरा दोस्त अरुण चला गया

जांच से जुड़े ईडी के एक वरिष्ठ सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "ये खुलासे रमन ने पिछले साल पूछताछ के दौरान किए थे." यात्रा खर्च और अन्य खर्चों के भुगतान का विवरण दस्तावेजों और हार्ड डिस्क्स में प्राप्त हुआ है, जिसे आयकर अधिकारियों ने कार्ति के द्वारा प्रमोटेड चेन्नई में चेस ग्लोबल एडवाजरी सर्विसेज पर छापे के दौरान जब्त किया था.

अधिकारी ने बताया, "जब रमन को दस्तावेज और हार्ड डिस्क दिखाए गए तो उसने यह बात स्वीकार की." रमन को पिछले साल केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था, और फिलहाल वे जमानत पर हैं. सूत्रों के मुताबिक, जब पूर्व वित्त मंत्री से उनके यात्रा खर्चों और अन्य खर्चों का भुगतान शेल कंपनी द्वारा करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे आधारहीन करार दिया.

यह भी पढ़ेंः न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका ने घोषित की टी20 टीम, इस दिग्गज को मिली कप्तानी

सीबीआई ने चिदंबरम को बुधवार को फॉरेन इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) मंजूरी और आईएनएक्स मीडिया समूह मामले में 24 घंटों तक चले ड्रामे के बाद गिरफ्तार किया था. इसके अगले दिन उन्हें दिल्ली की एक अदालत ने 26 अगस्त तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया.

P Chidambaram Arrested p. chidambaram ed Karti Chidamabaram cbi Congress Leader
      
Advertisment