आईएनएक्स मीडिया केस: CBI ने की कार्ति चिदंबरम के नार्को टेस्ट की मांग

आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। इस वक्त कार्ति सीबीआई की हिरासत में हैं।

आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। इस वक्त कार्ति सीबीआई की हिरासत में हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
आईएनएक्स मीडिया केस: CBI ने की कार्ति चिदंबरम के नार्को टेस्ट की मांग

कार्ति चिदंबरम (फाइल फोटो)

आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। इस वक्त कार्ति सीबीआई की हिरासत में हैं।

Advertisment

नार्को टेस्ट के लिए सीबीआई ने कोर्ट में अपील कर इजाजत मांगी है। सीबीआई का कहना था कि कार्ति जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और झूठ बोल रहे हैं।
विशेष न्यायाधीश सुनील राणा ने कहा कि अदालत नौ मार्च को इस मामले पर दो अन्य आवेदनों के साथ विचार करेगी।

इससे पहले मंगलवार को कार्ति चिदंबरम की सीबीआई रिमांड 3 दिन और बढ़ा दी गई थी। सीबीआई ने कार्ति को स्पेशल कोर्ट में पेश कर रिमांड 9 दिन बढ़ाने की अपील की थी।

सीबीआई ने कार्ति को 28 फरवरी की सुबह चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वे सीबीआई की कस्टडी में थे। उन पर आईएनएक्स मीडिया के एफआईपीबी क्लीयरेंस के लिए करीब 6.5 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है।

और पढ़ें: BCCI ने नए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का किया ऐलान, A+ कैटेगरी से बाहर धोनी-अश्विन

Source : News Nation Bureau

Karti Chidambaram CB INX Media Case
Advertisment