/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/25/67-karti-chidmabaram.jpg)
कार्ती चिदंबरम
आईएनएक्स मीडिया केस में कार्ती चिदंबरम की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं। दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से कार्ती को जमानत दिए जाने के फैसले के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने 31 मई को मामले की सुनवाई करते हुए कार्ती की गिरफ्तारी पर 3 जुलाई तक के लिए अंतरिम रोक लगा दी थी। अब सीबीआई ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
इससे पहले सीबीआई ने एक जून को इस मामले में पूछताछ के लिए कार्ती चिदंबरम को समन जारी किया था और उनसे अगले दिन पेश होने को कहा था। लेकिन, दिल्ली उच्च न्यायालय की ओर से अग्रिम जमानत दिए जाने के बाद कांग्रेस नेता ने नोटिस को नजरअंदाज कर दिया था।
गौरतलब है कि कार्ती 6 जून को पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश हुए, जहां उन्होंने कहा कि एफआईआर में उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं है।
और पढ़ें: INX मीडिया मामले में चिदंबरम की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
आपको बता दें कि कार्ति चिदंबरम को 2007 में आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से मंजूरी दिलाने के लिए कथित तौर पर घूस लेने के आरोप में 28 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।
उस समय उनके पिता पी चिदंबरम यूपीए सरकार में वित्त मंत्री थे। हालांकि, बाद में कार्ति चिदंबरम को जमानत दे दी गई।
और पढ़ें: अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका के बीच रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने लिया सुरक्षा का जायजा
Source : News Nation Bureau