डीएमके नेता करुणानिधि के घर में घुसा नकाबपोश, पत्नी पर तान दी बंदूक

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि के घर एक नकाबपोश घुसा और उनकी पत्नी पर बंदूक तान दी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
डीएमके नेता करुणानिधि के घर में घुसा नकाबपोश, पत्नी पर तान दी बंदूक

रजाथी अम्‍मल (करुणानिधि की पत्नी)

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि के घर एक नकाबपोश घुसा और उनकी पत्नी पर बंदूक तान दी। इस मामले में करुणानिधि या उनके परिवार के किसी सदस्य की तरफ से कोई बयान अब तक नहीं आया है।

Advertisment

डीएमके नेता पारणथमन के बयान के मुताबिक करुणानिधि के घर एक नकाबपोश बंदूक लेकर घर में घुस गया। बाद में पता चला कि वह टॉय गन थी। पुलिस ने फिलहाल इस नकाबपोश को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद करुणानिधि के घर में छिपा हुआ था, जहां 92 वर्षीय नेता की तीसरी पत्नी रजाथी अम्‍मल अपनी बेटी कनिमोझी के साथ रहती हैं। कनिमोझी राज्यसभा सांसद हैं।

नकाबपोश ने रजाथी अम्‍मल पर टॉय गन तानकर उनसे पैसों की मांग की। पैसे देने का वादा करके रजाथी अम्‍मल कमरे से बाहर निकल आईं और ड्यूटी पर तैनात सिक्यॉरिटी स्टाफ को अलर्ट कर दिया। नकाबपोश को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source : News Nation Bureau

Karunanidhi DMK
      
Advertisment