दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने एक अंतरराज्यीय हथियार आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार किया है, जो गोलीबारी और हथियारों की तस्करी के मामले में वांछित था। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।
आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के रहने वाले 30 वर्षीय नाजिम अली के रूप में हुई है, जिसे 3 फरवरी को दिल्ली के गाजीपुर के मुर्गा मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह ने कहा, विशेष सेल में अमर कॉलोनी, दिल्ली के इलाके में गोलीबारी के एक मामले में तीन महीने से फरार नाजिम अली की गतिविधियों के बारे में जानकारी थी।
एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए कहा कि आरोपी नाजिम मुर्गा मंडी, गाजीपुर, दिल्ली के पास आएगा, पुलिस टीम ने जाल बिछाया और उसे स्थान से दबोच लिया। आरोपी के पास से 0315 की एक सिंगल शॉट पिस्टल, 04 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
नाजिम से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने से जुड़े दो आपराधिक मामलों में तीन महीने से फरार था, जिसमें एक हत्या भी शामिल है।
डीसीपी ने कहा, हत्याकांड के संक्षिप्त तथ्य यह है कि 31 अक्टूबर और 1 नवंबर 2021 की दरमियानी रात को दो बाइक सवार किशन और वरुण ने दिल्ल्ी लाला लाजपत राय मार्ग पर जमरूदपुर रेड लाइट के पास रात करीब 11.30 बजे एक टीएसआर के चालक को निशाना बनाकर फायरिंग (बाद में राहुल के रूप में पहचाने जाने वाले) की थी। राहुल की बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
नाजिम ने आगे खुलासा किया है कि वह हथियारों का सप्लायर है और उसने अपने ही गांव के रहने वाले कामिल के जरिए इस मामले में शूटरों को पिस्टल सप्लाई की थी, जिसका इस्तेमाल उन्होंने राहुल की हत्या के लिए किया था। कुल सात लोग राहुल की साजिश और हत्या में शामिल थे।
अधिकारी ने कहा, कामिल सहित सभी आरोपी व्यक्तियों को हत्या के उपरोक्त मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS