गुजरात : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समरस ग्राम पंचायतों को 35 करोड़ से ज्यादा का अनुदान करेंगे वितरित
त्रिनिदाद में 25 साल पहले भी बजा था 'संघ के शेर' नरेंद्र मोदी का डंका, मोदी आर्काइव ने ताजा की यादें
'हमारे पास केवल 30 सेकंड का समय था', ब्रह्मोस के कारण क्यों कांप रहा था पूरा पाकिस्तान, शहबाज शरीफ के करीबी का खुलासा
राष्ट्रीय खेल नीति को मंजूरी मिलना स्वागत योग्य कदम : टंकराम वर्मा
CEC ने कहा- बिहार में SIR तय शेड्यूल पर, सभी योग्य मतदाताओं को शामिल करने का भरोसा
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 'सचित्र रामकथा' का किया विमोचन
Bihar News: सरकारी नौकरी ने बढ़ाई समाज में समृद्धि, एक वर्ष के दौरान बांटे 1.40 लाख लोगों को नियुक्ति पत्र
IND vs ENG: 2 गेंद 2 विकेट, बर्मिंघम में चमके आकाश दीप, पहले टेस्ट के शतकवीर बेन डकेत-ओली पोल को जीरो पर किया आउट
प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना ने बदली किसानों की जिंदगी, मिल रही आर्थिक मजबूती

World Yoga Day: 21 जून को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, इस वर्ष की थीम महिला सशक्तिकरण, जानें सब कुछ

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. दुनिया भर के इस दिन योग करने साथ में जुटते हैं. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘महिला सशक्तिकरण के लिए योग’ है.

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. दुनिया भर के इस दिन योग करने साथ में जुटते हैं. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘महिला सशक्तिकरण के लिए योग’ है.

author-image
Prashant Jha
New Update
International Yoga Day

International Yoga Day ( Photo Credit : News Nation)

हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. दुनिया भर के लोग इस दिन साथ में योग करते हैं. 21 जून योग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है. योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है और इसके महत्व को दिखाने के लिए पूरी दुनिया के लोग एक साथ 21 जून को योग करते हैं. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय ‘महिला सशक्तिकरण के लिए योग’ है. यह महिलाओं के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाने पर केंद्रित है. योग को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक स्तर पर कई अलग-अलग कार्यक्रम और सत्र आयोजित किए जाएंगे. बता दें, पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राज्य मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख सहित कई नामचीन हस्तियों के साथ योग किया था.

Advertisment

योग दिवस का प्रचलन कैसे और कब हुआ
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर वर्ष 21 जून को मनाया जाता है. खास बात यह है कि इस दिन ग्रीष्म संक्रांति होती है. यह उत्तरी गोलार्द्ध में साल का सबसे लंबा दिन होता है. 21 जून विश्व के कई हिस्सों मे खासा महत्व रखता है. योग परंपराओं में इसे शुभ माना जाता है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत 27 सितंबर 2014 को हुई. इस दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस विचार का प्रस्ताव रखा. उन्होंने अपने भाषण में योग के कई लाभों पर जोर दिया. उन्होंने योग को उत्सव  के रूप में मनाने के लिए 21 जून का दिन सुझाया था. पीएम मोदी के प्रस्ताव को भारी समर्थन मिला. 177 देशों ने पीएम मोदी के प्रस्ताव को सराहा और अपना समर्थन दिया. 11 दिसंबर 2014 को यूएनजीए ने आधिकारिक तौर पर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया. पहला योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया. 

योग भारत की प्राचीन संस्कृृति, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक
बता दें, योग एक प्राचीन अभ्यास है. इसकी उत्पत्ति पांच हजार वर्ष पहले भारत में हुई थी. योग शब्द का जन्म संस्कृत भाषा से हुआ है. इसका अर्थ है जुड़ना या फिर एकजुट होना. अपने नाम के मुताबिक, योग से शरीर और चेतना का मिलान होता है. नियमित योग शारीरिक स्वास्थ्य, शारीरिक लचीलापन, शक्ति और मुद्रा को बढ़ाता है. योग के नियमित अभ्यास से उच्च रक्तचाप, मधुमेह और गठिया जैसी बीमारियों से राहत मिलती है. योग मानसिक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देता है. योग तनाव, चिंता और अवसाद को कम करके मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करता है. योग आत्म-जागरूकता, सचेतनता और आंतरिक शांति को प्रोत्साहित करता है. 

Source : News Nation Bureau

international-yoga-day Yoga Day happy yoga day 2023 yoga asanas International Yoga Day 2024 Yoga Day 2024 yoga day 2024 theme Yoga Day Live PM Modi Yoga theme of international yoga day 2024
      
Advertisment