International Yoga Day : जल-जमीन और पहाड़ों में दिखा योग, लोगों ने अनूठे अंदाज में लगाए आसन, देखें Video

International Yoga Day 2023 : पूरी दुनिया में आज बड़े उल्लास के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. किसी ने पहाड़ों में तो किसी ने जल में योग किया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
yoga water

International Yoga Day 2023( Photo Credit : ANI)

International Yoga Day 2023 : भारत समेत पूरे विश्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. पूरी दुनिया में मशहूर योग का खुमार देखने को मिला है. लोगों ने अनूठे अंदाज में योग किए हैं. जमीन, जल और पहाड़ों में योग को सेलिब्रेट किया गया है. किसी ने पानी के अंदर में योग किया तो किसी ने पहाड़ों पर चढ़कर अभ्यास किया. आम आदमी से लेकर अमीर व्यक्ति और सेना के जवानों ने आसान किए. (International Yoga Day 2023)

Advertisment

लद्दाख के पैंगोंग त्सो में इंडियन आर्मी के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया. इसे लेकर भारतीय सेना ने एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में सेना के जवान बर्फ में योग करते नजर आ रहे हैं. 

पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा बॉर्डर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. बीएसएफ के जवानों ने योगाभ्यास किया.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना की पुंछ ब्रिगेड ने योग किया.

दिल्ली में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने रक्षा कर्मियों के साथ वायु सेना स्टेशन पर योग किया.

तमिलनाडु के रामेश्वरम में लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पानी के अंदर योग किया.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों ने गुजरात के राजकोट में जल योग किया.

केरल के तिरुवनंतपुरम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंगोडे सैन्य स्टेशन पर जल योग किया गया.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया और व्हीलसाइकिल में बैठक कर योग किया. 

Source : News Nation Bureau

international-yoga-day-2023-live-updates yoga-day-2023-live international-yoga-day-2023 yoga-day-2023 international-yoga-day PM modi
      
Advertisment