International Yoga Day 2023 : दुनियाभर में योग का डंका, सीएम योगी समेत मंत्रियों और नेताओं के योग करते हुए Video आए सामने

International Yoga Day 2023 : भारत समेत पूरी दुनिया में बड़े उल्लास के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. देश में केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों समेत कई नेताओं के योग करते हुए वीडियो सामने आए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
yogi yoga

International Yoga Day 2023( Photo Credit : ANI)

International Yoga Day 2023 : भारत समेत पूरे विश्व में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 मनाया जा रहा है. योग दिवस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिका से देशवासियों बड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक है. भारतीय समयानुसार आज शाम 5.30 बजे पीएम मोदी यूएन के मुख्यालय में योग के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. भारत में योग दिवस को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने योग किया है. योग करते हुए वीडियो भी सामने आए हैं. 

Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और योग गुरु रामदेव ने हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग समारोह में हिस्सा लिया और योग किया. 

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हमीरपुर में भाग लेकर योग किया.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ओडिशा के बालासोर में योगाभ्यास किया. इस दौरान उनके साथ काफी संख्या में लोग भी योग कर रहे थे. 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में योग किया. इस दौरान उनके साथ भोजपुरी स्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी मौजूद थे.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईएनएस विक्रांत पर योग किया.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जी-20 प्रतिनिधियों ने मुंबई के सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में शिरकत की और योग किया.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में योग किया.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यूपी के नोएडा इंडोर स्टेडियम में योग किया. इस दौरान उनके साथ कई लोगों ने भी योग किया है.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर गए हुए हैं. यह उनकी पहली यूएस की राजकीय यात्रा है. पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं और वहां आज संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग करेंगे. 

Source : News Nation Bureau

yoga-day-2023-live international-yoga-day-2023 yoga-day-2023 international-yoga-day PM modi
      
Advertisment