Yoga Day: आज भारत और पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. इंटरनेशनल योगा डे (अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019) पर योग गुरु बाबा रामदेव महाराष्ट्र के नांदेड़ में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ योग करते हुए दिखाई दिए. बाबा रामदेव ने योगा की शुरूआत गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ की.
International Yoga Day पर आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने बाबा रामदेव और सीए देवेंद्र फडणवीस के साथ योग किया. इस बार योग दिवस की थीम ‘योग फॉर हार्ट’ है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रांची में 40 हजार लोगों के साथ योग कर रहे है.
रांची के प्रभात तारा मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत और दुनिया भर में, आप सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि मैैं योग दिवस पर शांति, स्वभाव और समन्वय जीवन के लिए सभी को बधाई देता हूं. हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2019) मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने सन 2014 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था.
HIGHLIGHTS
- अंतर्राष्टीय योग दिवस पर महाराष्ट्र में हैं बाबा रामदेव.
- बाबा रामदेव के साथ महाराष्ट्र के सीएम ने भी किया योग अभ्यास.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रांची में 40 हजार लोगों के साथ योग कर रहे है.