इंटरनेशनल योग दिवस: पीएम मोदी आज 55,000 लोगों के साथ करेंगे आसन, योगी भी रहेंगे मौजूद

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) के मौके पर देश भर में करीब 5,000 कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) के मौके पर देश भर में करीब 5,000 कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
इंटरनेशनल योग दिवस: पीएम मोदी आज 55,000 लोगों के साथ करेंगे आसन, योगी भी रहेंगे मौजूद

लखनऊ में मोदी (एएनआई)

तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से एक दिन पहले पीएम मोदी लखनऊ पहुंच चुके हैं। बुधवार को भारत में सबसे बड़ा आयोजन लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में होगा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 55,000 लोगों के साथ योग के विभिन्न आसन करेंगे।

Advertisment

आयुष मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) के मौके पर देश भर में करीब 5,000 कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।'

पूरे विश्व में इस कार्यक्रम के लिये तैयारी चल रही है। दिल्ली स्थित क्नॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क से लेकर न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क तक तैयारी पूरी की जा चुकी हैं। भूटान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, चीन और जापान जैसे देशों की तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं।

लखनऊ में बोले पीएम मोदी, पूरे देश की नज़र यूपी पर, योगी तेजी से कर रहे हैं काम

150 देशों में भारतीय मिशनों में भी इस मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही मिशनों के समन्वय के साथ पेरिस में एफिल टावर, लंदन के ट्रैफल्गर स्क्वायर और न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क जैसे प्रमुख स्थलों पर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

दिल्ली में आठ जगह योग दिवस के कार्यक्रमों के आयोजन की योजना है जिनमें से मुख्य आयोजन क्नॉट प्लेस में होगा। इसके अलावा देश के हर जिले में भी योग दिवस के कार्यक्रमों के आयोजन की योजना है।

इसके साथ ही विभिन्न विभाग, राज्य सरकारों और संस्थानों द्वारा अपने खुद के कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग के संवर्धन और विकास के लिये उल्लेखनीय काम करने वालों को इसी दिन प्रधानमंत्री की तरफ से पुरस्कार भी दिये जायेंगे।

योग दिवस पर अलर्ट, दिल्ली समेत 4 राज्यों में आंतकी हमले का ख़तरा, यूपी ATS ने कहा-नहीं मिला IB से कोई अलर्ट

HIGHLIGHTS

  • भारत में सबसे बड़ा आयोजन लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में होगा
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 55,000 लोगों के साथ योग के विभिन्न आसन करेंगे
  • देश भर में करीब 5,000 कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा
  • 150 देशों में भारतीय मिशनों में भी इस मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Lucknow Yogi Adityanath international-yoga-day
      
Advertisment