अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: भारतीय सेना की तीनों विंग्स ने किए 'आसन'

आईटीबीपी जवानों ने छत्तीसगढ़ के राजनानंदगांव और केशकाल जिलों में योगाभ्यास किया।

आईटीबीपी जवानों ने छत्तीसगढ़ के राजनानंदगांव और केशकाल जिलों में योगाभ्यास किया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: भारतीय सेना की तीनों विंग्स ने किए 'आसन'

भारतीय तटरक्षक बल ने किया योग (ANI फोटो)

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश-विदेश के तमाम लोगों के साथ ही भारतीय सेना की तीनों विंग्स ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। आईटीबीपी जवानों ने छत्तीसगढ़ के राजनानंदगांव और केशकाल जिलों में योगाभ्यास किया। इसके अलावा भारतीय नेवी के जवानों ने आईएनएस ज्योति और आईएनएस शिवलिक पर योगाभ्यास किया।

Source : News Nation Bureau

international yoga day 2017 PM modi
Advertisment