International Women's Day: पीएम मोदी ने महिलाओं की उपलब्धि को किया सलाम

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा हम अपनी नारी शक्ति की भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा हम अपनी नारी शक्ति की भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
pm modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा हम अपनी नारी शक्ति की भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट को बंद करने की बात कही थी. सात महिलाएं अपनी जीवन से जुड़ी कहानियां साझा करेंगी और मेरे सोशल मीडिया अकाउंट से आपके साथ बातचीत करेंगी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा में 2 हजार से ज्यादा गिरफ्तार हिरासत में, 690 एफआईआर

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के सभी हिस्सों में महिलाओं की उपलब्धि है. इन महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में शानदार काम किया है. इनके संघर्ष ने लाखों को लोगों को प्रभावित किया है. आइए हम ऐसी महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाते रहें और उनसे सीखें. प्रधानमंत्री ने रविवार को नई दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास पर नारी शक्ति पुरस्कार हासिल करने वाली महिलाओं से संवाद किया. उन्होंने महिलाओं को प्रेरित करने वाली कहानियां भी सुनीं.

यह भी पढ़ेंः लखनऊ हिंसा: आरोपियों के पोस्टर पर इलाहाबाद HC नाराज, पुलिस कमिश्नर और DM तलब

फाल्गुनी की बताई कहानी
सरकार ने ट्विटर अकाउंट पर गृहिणी फाल्गुनी की कहानी शेयर की ट्वीट में बताया गया कि गृहिणी फाल्गुनी दोषी ने जरूरतमंदों के लिए व्हीलचेयर, वॉकर, अस्पताल के बेड, बैसाखी आदि उपकरणों की आसान पहुंच के लिए एक रास्ता निकाला और उन्हें प्रतिदिन कम से कम रुपये 1 से लेकर रु 5 तक के लिए किराए पर देना शुरू कर दिया। इस योजना के माध्यम से हजारों लोग लाभान्वित हुए हैं.

आयरन लेडी ऑफ लद्दाख
सुजाता साहू को 'लद्दाख की आयरन लेडी भी कहा जाता है. सुजाता ने 17000 एजुकेशन के नाम से एक फाउंडेशन की स्थापना की जिसका उद्देश्य लद्दाख के दूरदराज के गांवों के लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है. 2014 तक, इस फाउंडेशन ने 50,000 पुस्तकों का दान किया, 15 स्कूलों और अधिक में खेल के मैदान स्थापित किए.

यह भी पढ़ेंः गुजरात के कच्छ में पकड़े गए 4 पाकिस्तानी जासूस, करते थे सैन्य ठिकानों की जासूसी

डॉक्टर दादी
डॉक्टर दारी के नाम से चर्चित भक्ति यादव जो किसी सरकारी अस्पताल में काम नहीं करती है लेकिन मरीजों का मुफ्त इलाज कर रहीं हैं. 91 वर्षीय इंदौर, एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने वाली पहली महिला हैं. वह पिछले 68 सालों से मरीजों का मुफ्त में इलाज कर रही है और इससे हजारों बच्चों को जन्म देने में मदद मिली है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Social Media Intrnational womens day
      
Advertisment