logo-image

अटल जी के निधन से पूरे विश्व में शोक की लहर, दुनिया के नेताओं ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर सुनकर पूरा देश ही नहीं विदेशों में भी शोक की लहर दौड़ गई। अमेरिका, ब्रिटेन, पाकिस्ताना, बांग्लादेश ने अटल जी के निधन पर शोक जाहिर किया।

Updated on: 17 Aug 2018, 03:43 PM

नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर सुनकर पूरा देश ही नहीं विदेशों में भी शोक की लहर दौड़ गई। अमेरिका, ब्रिटेन, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अटल जी के निधन पर शोक जाहिर किया।

अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर कहा,' भारत के साथ यूनाइटेड स्टेट भी अटल बिहारी वाजपेयी के निधन दु:ख व्यक्त करता है। उन्हें यूएस-भारत संबंधों को बढ़ावा देने में उनके अत्यधिक योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।'

इसके आगे उन्होंने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने अपने कार्यकाल के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मजबूत साझेदारी की वकालत की, जो हमें प्राकृतिक सहयोगी के रूप में संदर्भित करते हैं। भारत में यूएस मिशन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी और भारत के नागरिकों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।'

भारत में ब्रिटेन के हाई कमीशनर डोमिनिक एसकीथ ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के अध्यक्ष इमरान खान ने वाजपेयी के निधन पर शोक जताया। इमरान खान ने ट्वीट कर कहा, 'अटल बिहारी वाजपेयी उपमहाद्वीप के एक लंबे राजनीतिक व्यक्तित्व थे। भारत-पाक संबंधों के सुधार लिए उनके प्रयासों को हमेशा याद किया जाएगा। विदेश मंत्री के रूप में वाजपेयी ने भारत-पाक संबंधों में सुधार की जिम्मेदारी ली।'

पाकिस्तान के पीपीपी पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच में एक सुरक्षित और शांत वातावरण स्थापित करने का विश्वास कायम करने में उनका बड़ा योगदान रहा था। 

और पढ़ें : अटल बिहारी वाजपेयी ने मौत की आंखों में झांककर लिखी थी कविताएं

इधर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

शेख हसीना ने कहा, 'भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन का समाचार सुन कर बेहद दुख हुआ। वे भारत देश के एक सच्चे सपूत थे। वे सुशासन में अपनी विलक्षण योगदान के लिए याद किए जायेंगे। साथ ही देश की जनता के आम मुद्दों और क्षेत्रीय शांति के लिए काम करने के तौर पर हमेशा याद किए जायेंगे।'

चीन ने भी अटल के निधन पर शोक जताया है। चीनी राजदूत ने अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीरें साझा करते हुए श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार शाम को निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।

और पढ़ें : बिहार: नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताया

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।