कुलभूषण जाधव मामले में आज अंतरराष्‍ट्रीय न्‍यायाधिकरण सुनाएगा फैसला, 10 Points में जानें पूरा प्रकरण

कुलभूषण जाधव को पाकिस्‍तान में सजा-ए-मौत सुनाई गई है. भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे नीदरलैंड के द हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट में सार्वजनिक सुनवाई होगी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
कुलभूषण जाधव मामले में आज अंतरराष्‍ट्रीय न्‍यायाधिकरण सुनाएगा फैसला, 10 Points में जानें पूरा प्रकरण

कुलभूषण जाधव प्रकरण में आज आएगा ICJ का फैसला (फाइल)

द हेग स्‍थित अंतरराष्‍ट्रीय अदालत आज पाकिस्‍तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में अपना फैसला सुनाएगा. कुलभूषण जाधव को पाकिस्‍तान में सजा-ए-मौत सुनाई गई है. भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे नीदरलैंड के द हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट में सार्वजनिक सुनवाई होगी. प्रमुख न्यायाधीश अब्दुलकावी अहमद यूसुफ फैसला पढ़कर सुनाएंगे. 10 पॉइंट्स में जानें कुलभूषण जाधव का पूरा प्रकरण:

Advertisment
  • पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोपों की बंद कमरे में सुनवाई के बाद अप्रैल 2017 में जाधव को मौत की सजा सुनाई थी.
  • भारत ने दबाव देकर जुर्म कबूल कराने का विरोध करते हुए उसी वर्ष 8 मई को आईसीजे में अपील की थी.
  • भारत ने जाधव तक राजनयिक पहुंच देने से बार-बार इनकार करके पाकिस्तान द्वारा वियना संधि के प्रावधानों का खुलेआम उल्लंघन के लिए 8 मई 2017 को आईसीजे का दरवाजा खटखटाया था.
  • आईसीजे की 10 सदस्यीय पीठ ने 18 मई 2017 को पाकिस्तान को जाधव की मौत की सजा पर अमल से रोक दिया था.
  • पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि आईसीजे जाधव की सजा को रद्द कर उन्हें राजनयिक पहुंच देने का आदेश दे सकता है.
  • पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने पिछले सप्ताह कहा था कि उनका देश जाधव मामले में आईसीजे के फैसले का पूर्वानुमान नहीं लगा सकता है.
  • अंतरराष्ट्रीय अदालत ने फरवरी में चार दिन की सुनवाई की थी, जिसमें भारत और पाकिस्तान दोनों ने अपनी अपनी दलीलें रखी थी.
  • भारत ने आईसीजे से जाधव की मौत की सजा को रद्द करने तथा उनकी तुरंत रिहाई का आदेश देने का अनुरोध किया है.
  • भारत ने कहा कि जाधव को ईरान से अगवा किया गया था, जहां उनके कारोबारी हित हैं.

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi International Court of Justice imran-khan Kulbhushan Yadav Harish Salve
      
Advertisment