बीजेपी के सबसे पहले सांसद ने कहा, पार्टी में लोकतंत्र कमजोर लेकिन देश को जरूरत

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का 1984 में संसद में खाता खोलने वाले सांसद चंदूपतला जंगा रेड्डी का कहना है कि देश को बीजेपी की जरूरत है

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का 1984 में संसद में खाता खोलने वाले सांसद चंदूपतला जंगा रेड्डी का कहना है कि देश को बीजेपी की जरूरत है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बीजेपी के सबसे पहले सांसद ने कहा, पार्टी में लोकतंत्र कमजोर लेकिन देश को जरूरत

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का 1984 में संसद में खाता खोलने वाले सांसद चंदूपतला जंगा रेड्डी का कहना है कि देश को बीजेपी की जरूरत है, लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी में बीते दो सालों में आंतरिक लोकतंत्र कमजोर हुआ है और पार्टी के बुजुर्गो के साथ रूखा व्यवहार हुआ है. रेड्डी, 1984 में बीजेपी का संसद में खाता खोलने वाले दो सांसदों में से एक हैं. रेड्डी (84) ने आंध्र प्रदेश के हनमकोंडा में पी.वी.नरसिम्हा राव को हराया था. रेड्डी के साथ गुजरात के मेहसाणा से ए.के.पटेल ने सदन में बीजेपी का झंडा बुलंद रखा. इसके साथ बीजेपी की संख्या 1989 में 88 तक पहुंच गई.

Advertisment

रेड्डी ने आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में विपक्ष द्वारा सत्तारूढ़ पार्टी पर लोकतंत्र को कमजोर करने के आरोप को खारिज कर दिया और जम्मू एवं कश्मीर के संकट के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने 14 फरवरी को पुलवामा के आत्मघाती हमले के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए.

उन्होंने जवानों के शहीद होने पर अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा, "देश को बीजेपी की जरूरत है. यह पार्टी समय की जरूरत है. कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से देश को काफी नुकसान हुआ है. यह उनकी नीतियों की वजह से है कि हाल में हमारे 40 जवान कश्मीर में शहीद हो गए."

हालांकि, दिग्गज बीजेपी नेता ने पार्टी में वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की. लेकिन, उन्होंने कहा कि वह देश हित में पार्टी के साथ हैं.

उन्होंने कहा, "निसंदेह मैं नाराज हूं, लेकिन मैं क्या कर सकता हूं. मेरी उम्र 84 साल है. मेरी कोई नहीं सुनता. मैंने अमित शाह से मुलाकात का समय लिया, लेकिन यह दो मिनट में खत्म हो गया. इस सबके बावजूद मैं बीजेपी के लिए जीता हूं और पार्टी के लिए मरूंगा."यह पूछे जाने पर कि विपक्ष वर्तमान शासन के तहत संसदीय लोकतंत्र के खतरे में होने का आरोप लगाता है, उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया.

उन्होंने कहा, "अगर कांग्रेस कहती है कि लोकतंत्र खतरे में है तो मैं इसे सिरे से खारिज करता हूं. वे ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वे लोकसभा में कम संख्या में हैं. हमारे संसदीय लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हैं और इन्हें कमजोर नहीं किया जा सकता." हालांकि, उन्होंने कहा कि बीजेपी में आतंरिक लोकतंत्र कमजोर हुआ है. हनमकोंडा, तेलंगाना क्षेत्र के वारंगल जिले का हिस्सा है. यह 1977 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बना और परिसीमन होने तक यह 2009 तक रहा.

यह पूछे जाने पर कि 1984 की दो सीटों से 2014 की 280 सीटों पर पहुंचने की बीजेपी की यात्रा को आप कैसे देखते हैं? रेड्डी ने कहा, "बेहतर होगा कि यह बात सरकार में मौजूद लोगों से पूछें." उन्होंने कहा, "लेकिन मैं कह सकता हूं कि पार्टी के दिग्गजों के साथ रूखा व्यवहार हुआ है."

हालांकि, उन्होंने ज्यादा विवरण देने से इनकार कर दिया. बीजेपी के दक्षिण के राज्यों में गुजरात की तरह विस्तार पाने में असफल रहने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इसके लिए बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के एनटीआर की अगुवाई में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के साथ गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया.

Source : IANS

BJP Internal democracy first MP of bjp
Advertisment