logo-image

CBI के अंतरिम प्रमुख नागेश्वर राव ने कहा- कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ सबूत

कोलकाता में सीबीआई और ममता सरकार के मचे घमासान को लेकर सीबीआई के अंतरिम प्रमुख नागेश्वर राव ने कहा कि हम कोलकाता की घटना के बारे में हमारे वरिष्ठ कानून अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं.

Updated on: 03 Feb 2019, 10:01 PM

नई दिल्ली:

कोलकाता में सीबीआई और ममता सरकार के मचे घमासान को लेकर सीबीआई के अंतरिम प्रमुख नागेश्वर राव ने कहा कि हम कोलकाता की घटना के बारे में हमारे वरिष्ठ कानून अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं. उनका जो भी सुझाव होगा उसका पालन किया जाएगा. इसके साथ ही कोलाकात के कमिश्नर राजीव कुमार को लेकर उन्होंने कहा, 'राजीव कुमार के खिलाफ सबूत है. पुलिस कमिश्नर ने सबूत को नष्ट करने और न्याय में बाधा डाली है.'

उन्होंने आगे कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने निर्देशों के मुताबिक हम चिट फंड स्कैम की जांच कर रहे हैं. वर्तमान में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर रहे राजीव कुमार की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश से पहले पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा एक एसआईटी का गठन किया गया था.'