logo-image

रोचक तथ्‍यः चीन और पाकिस्तान में भी हैं महात्मा गांधी की प्रतिमाएं, दुनिया के 84 देश बापू के फैन

भारत समेत दुनिया के कई देशों में राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती (150th Birth Anniversary of Mahatma Gandhi ) धूमधाम से मनाई जाएगी.

नई दिल्‍ली:

भारत समेत दुनिया के कई देशों में राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती (150th Birth Anniversary of Mahatma Gandhi ) धूमधाम से मनाई जाएगी. बापू ( Mahatma Gandhi ) के प्रशंसक दुनियाभर में फैले हुए हैं. दुनिया के 84 देशों में राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी ( Mahatma Gandhi ) की 110 से अधिक मूर्तियां लगी हुई हैं. इन देशों में पाकिस्तान, चीन, ब्रिटेन, अमेरिका और जर्मनी भी शामिल हैं. विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में बापू ( Mahatma Gandhi ) की 8 मूर्तियां हैं जबकि जर्मनी में ब्रिमेन शहर सहित उनकी 11 प्रतिमाएं उस देश में स्थापित हैं . रूस और कम्युनिस्ट देश चीन तक में उनकी मूर्तियां लगी हैं.

इन देशों में हैं एक से अधिक प्रतिमाएं

  • स्पेन के बुर्गस शहर में महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi ) की प्रतिमा लगाई गई है जहां वह इसे अपने प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में प्रचारित करता है.
  • ब्रिटेन के लिसेस्टर में महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi ) की प्रतिमा स्थापित है. वहीं अमेरिका के वाशिंगटन के बेलेवुए में बापू की आदमकद प्रतिमा स्थापित है .
  • दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi ) की तीन प्रतिमाएं स्थापित हैं जहां बापू ने सबसे पहले सत्याग्रह का प्रयोग किया था .
  • श्रीलंका के छापामार संगठन लिट्टे का गढ़ रहे जाफना क्षेत्र में बापू ( Mahatma Gandhi ) की प्रतिमा स्थापित है .  

यह भी पढ़ेंः महात्मा गांधी के 4 बेटों में से यह था सबसे प्रिय, इसने की पिता से बगावत

  • कनाडा में ओंटारियो सहित विभिन्न शहरों में बापू ( Mahatma Gandhi ) की 3 प्रतिमाएं स्थापित है
  • इटली, अर्जेटीना, ब्राजील और आस्ट्रेलिया में महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi )की 2-2 प्रतिमाएं स्थापित हैं .
  • इसके अतिरिक्त रूस के मास्को और स्विट्जरलैंड के जिनिवा में बापू ( Mahatma Gandhi ) की प्रतिमाएं हैं .

यह भी पढ़ेंः गांधी जयंती से पहले ही पीएम मोदी ने सिंगल यूज प्‍लास्‍टिक की कर दी विदाई

इसके अलावा इराक, इंडोनिशया, न्यूजीलैंड, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, सर्बिया, मलेशिया, यूएई, युगांडा, पेरू, फ्रांस, मिस्र, फिजी, इथोपिया, घाना, गुयाना, हंगरी, जापान, बेलारूस, बेल्जियम, कोलंबिया, कुवैत, नेपाल, मालावी, तुर्कमेनिस्तान, कतर, वियतनाम, सऊदी अरब, स्पेन, सूडान, तंजानिया में भी बापू ( Mahatma Gandhi ) की प्रतिमाएं स्थापित हैं.