नई दिल्ली:
नए ट्रैफिक नियमों (New Traffic Rules) के लागू होने के बाद देशभर में ताबड़तोड़ चालान (Challan) काटे जा रहे हैं. अगर आपका चालान (Challan) कट गया है और आप इसकी रकम नहीं भरना चाहते हैं तो यह गलत सोच रहे हैं. आपके चालान (Challan) की रकम बीमा प्रीमियम (Insurance Policy Premium) में जुड़ जाएगी, ताकि अगली बार बीमा (Insurance Policy) कराने पर लोगों से यह रकम वसूली जा सके.
यह भी पढ़ेंः कार (Car) खरीदना बेहतर है या कैब (Cab) से चलना, देखें ये Analysis
Economic Times की रिपोर्ट के अनुसार, जिन लोगों के पास कोई वाहन है और चालान (Challan) हो जाने के बाद अगर वो व्यक्ति उस रकम को नहीं भरेगा, तो ऐसी राशि को बीमा प्रीमियम (Insurance Policy Premium) में जोड़ दिया जाएगा.इससे पुराने लंबित मामलों में ट्रैफिक पुलिस को रकम वसूलने में आसानी हो जाएगी.भारतीय बीमा नियामक प्राधिकरण (इरडा) ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है.फिलहाल इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दिल्ली में लागू किया जाएगा.
सड़क दुर्घटनाओं में होगी कमी
अगर बीमा प्रीमियम (Insurance Policy Premium)की राशि को ट्रैफिक चालान (Challan) से जोड़ दिया जाएगा, तो फिर इससे सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आने की संभावना है.अब नए ट्रैफिक नियमों (New Traffic Rules) के लागू होने के बाद लोगों को ई-चालान (Challan) भेजे जा रहे हैं.अगर इरडा का यह प्रयोग दिल्ली में सफल होता है, तो फिर इसको पूरी देश में लागू किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः वाहन की कीमत से ज्यादा चालान तो जब्त करवा दें गाड़ी, अगर ऐसा सोच रहे हैं तो पढ़ें यह खबर
इस संबंध में एक नौ लोगों की समिति बनाई गई है, जिसमें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, इरडा, इंश्योरेंस इंफोर्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया और प्रमुख जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हैं.यह समिति आठ हफ्ते में अपनी रिपोर्ट को सौंपेगी.
80 फीसदी चालान (Challan) हुए कम
चालान (Challan) की मोटी रकम की डर से पिछले छह दिन में ही दिल्ली के लोग काफी अनुशासित हुए हैं.दिल्ली में छह दिन में चालान (Challan) करीब 80 फीसदी कम हो गए हैं.दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ग्रेटर कैलाश सर्किल के एक अधिकारी ने बताया कि उनके सर्किल में औसतन हर रोज 300 चालान (Challan) होते थे.अब हर रोज औसतन करीब 80 से 100 चालान (Challan) हो रहे हैं.
ये भी जानें
यह भी पढ़ेंःवाहन की कीमत से ज्यादा चालान तो जब्त करवा दें गाड़ी, अगर ऐसा सोच रहे हैं तो पढ़ें यह खबर