सप्लाई चेन और मैनेजमेंट का मुंबई में शानदार इवेंट, सीमा पार परिवहन संकटों से निपटने की दिशा में काम कर रहा 'वरुणा' समूह

भारत में लॉजिस्टिक के प्रमुख संसथानों में इंस्टिट्यूट ऑफ सप्लाई चेन और मैनेजमेंट की गिनती होती है.

भारत में लॉजिस्टिक के प्रमुख संसथानों में इंस्टिट्यूट ऑफ सप्लाई चेन और मैनेजमेंट की गिनती होती है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सप्लाई चेन और मैनेजमेंट का मुंबई में शानदार इवेंट, सीमा पार परिवहन संकटों से निपटने की दिशा में काम कर रहा 'वरुणा' समूह

सप्लाई चेन एवं लॉजिस्टिक्स

भारत में लॉजिस्टिक के प्रमुख संसथानों में इंस्टिट्यूट ऑफ सप्लाई चेन और मैनेजमेंट की गिनती होती है. एससीएम ने ने हाल ही में मुंबई के ऑर्चिड हॉटेल मेमें एशिया थॉट लीडरशिप से और अवार्ड्स के चौथे संस्करण को आयोजित किया. इवेंट में एसीएम के कई प्रमुख और वरिष्ठ लीडर शामिल हुए. डॉ. जॉन गटोर्ना इवेंट में मुख्य वक्ता थे. डॉ जॉन प्रसिद्ध सप्लाई चेन गुरु के साथ-साथ काउंसिल ऑफ सप्लाई चेन मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स (यूएसए) के 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से भी सम्मानित है. उन्होंने सप्लाई चेन में बदलाव पर कई महत्वपूर्ण बातों पर रोशनी डाली. सप्लाई चेन एक्सपर्ट पॉल ब्रैडले भी इवेंट में मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर में हो रहे तेज़ी से बदलाव के बारे में बात की.

Advertisment

इवेंट में 3PL, पोर्ट्स, एयरपोर्ट सहित सभी हितधारकों की भागीदारी पर ज़ोर दिया गया. श्री एपीआर, ग्रुप डायरेक्टर- वरुणा समूह में सेल्स एंड मार्केटिंग ग्लोबल लॉजिस्टिक्स नेटवर्क्स के साथ एकीकरण पर पैनल डिस्कशन का हिस्सा थे. विषय पर अपने विचार साझा करते हुए, उन्होंने पैनल और दर्शकों को अवगत कराया कि समूह 'वरुणा' कैसे सीमा पार खासकर (बांग्लादेश और नेपाल) परिवहन संकटों को संबोधित कर रहा है. उन्होंने, प्रौद्योगिकी कार्यान्वयन और जीएसटी प्रभाव कम होने के संदर्भ में 'वरुणा' की क्षमताओं को साझा किया.

इवेंट में डॉ.राकेश सिन्हा, गोदरेज कंज्यूमर से नेहा पारेख, ज्योति लेबोरेटरीज के श्री सोमा सुंदर, सिप्ला के मिस्टर रोयस्टोन, रिलायंस डिजिटल रिटेल के कर्नल नायर, श्री संजीव खन्ना-पतंजलि आयुर्वेद, टेवा फार्मास्यूटिकल्स के मिस्टर रवि तुमा, डेल के श्री योगेश सरीन, फिएट क्राइसलर के कल्पेश पाठक जैसे नाम शामिल थे.

उद्योग में वित्त चुनौतियों पर भी एक सेशन आयोजित किया गया था, जिस पर बैंक ऑफ बड़ौदा , इंडसइंड बैंक के प्रतिनिधि, इंडसइंड बैंक ने विचार साझा किये.

Source : News Nation Bureau

institute of supply chain and management supply chain management
      
Advertisment