/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/23/25-indian-navy.jpg)
आईएनएस विराट को रविवार को कोच्चि में विदाई दी गई.
नौसेना को करीब पांच दशक तक सेवा देने वाली विश्व की सबसे बड़े विमानवाहक पोत आईएनएस विराट को रविवार को विदाई दी गई। इस पोत को कोच्चि में विदाई दी गई। नौसेना के एक अधिकारी ने कहा कि इस पोत को तीन नौकाओं से बांधकर विदाई समारोह के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है।
विमानवाहक पोत की विदाई के समय दक्षिण नौसैन्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ रियर एडमिरल नदकर्णी के नेतृत्व में नौसेना के अधिकारी मौजूद थे। रविवार सुबह कोचिन पोर्ट ट्रस्ट के एर्नाकुलम व्हार्फ में विमानवाहक पोत को विदाई दी गई।
#INSViraat Southern Naval Command bid farewell to mighty Viraat as she left Kochi for the very last time 2day @SpokespersonMoDpic.twitter.com/iPxV4aRLxp
— SpokespersonNavy (@indiannavy) October 23, 2016
नौसेना से सेवामुक्त होने के बाद आईएनएस विराट को आंध्र प्रदेश सरकार को सौंप दिया जाएगा। इस बात पर सहमति बन गई है।