कोच्चि में आईएनएस विराट को दी गई अंतिम विदाई

नौसेना को करीब पांच दशक तक सेवा देने वाली विश्व की सबसे बड़े विमानवाहक पोत आईएनएस विराट को रविवार को विदाई दी गई।

नौसेना को करीब पांच दशक तक सेवा देने वाली विश्व की सबसे बड़े विमानवाहक पोत आईएनएस विराट को रविवार को विदाई दी गई।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
कोच्चि में आईएनएस विराट को दी गई अंतिम विदाई

आईएनएस विराट को रविवार को कोच्चि में विदाई दी गई.

नौसेना को करीब पांच दशक तक सेवा देने वाली विश्व की सबसे बड़े विमानवाहक पोत आईएनएस विराट को रविवार को विदाई दी गई। इस पोत को कोच्चि में विदाई दी गई। नौसेना के एक अधिकारी ने कहा कि इस पोत को तीन नौकाओं से बांधकर विदाई समारोह के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है।

Advertisment

विमानवाहक पोत की विदाई के समय दक्षिण नौसैन्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ रियर एडमिरल नदकर्णी के नेतृत्व में नौसेना के अधिकारी मौजूद थे। रविवार सुबह कोचिन पोर्ट ट्रस्ट के एर्नाकुलम व्हार्फ में विमानवाहक पोत को विदाई दी गई।

नौसेना से सेवामुक्त होने के बाद आईएनएस विराट को आंध्र प्रदेश सरकार को सौंप दिया जाएगा। इस बात पर सहमति बन गई है।

INS viraat Navy
Advertisment