Advertisment

युद्धपोत INS विक्रमादित्य पर लगा एटीएम, नौसैनिक को पैसे निकालने में होगी सुविधा

देश में पहली बार भारतीय नौसेना के सबसे बड़े लड़ाकू विमान वाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य अब हथियारों के साथ ही अब एटीएम से लैस होने जा रहा है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
युद्धपोत INS विक्रमादित्य पर लगा एटीएम, नौसैनिक को पैसे निकालने में होगी सुविधा

INS विक्रमादित्य, फाइल फोटो

Advertisment

देश में पहली बार भारतीय नौसेना के सबसे बड़े लड़ाकू विमान वाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य अब हथियारों के साथ ही अब एटीएम से लैस होने जा रहा है।

विक्रमादित्य पर एटीएम इसलिए लगाया जा रहा है ताकि उसपर तैनात रहने वाले नौसैनिक जरूरत पड़ने पर पैसा निकाल सकें।सूत्रों के मुताबिक भारतीय स्टैट बैंक ने इसपर अपना एटीएम लगाया है जिसको शनिवार को नौसैनिकों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा बने नये सीबीआई प्रमुख

आईएनएस विक्रमादित्य पर करीब 2 हजार नौसैनिकों को इस एटीएम का फायदा मिलेगा। एटीएम में पैसे जल्दी जल्दी खत्म ना हो इसके लिए युद्धपोत पर करेंसी चेस्ट भी बनाई गई है। ये एटीएम सेटेलाइट की मदद से काम करेगा।

Source : News Nation Bureau

State Bank Of India Vikramaditya atm on largest warship
Advertisment
Advertisment
Advertisment