New Update
फाइल फोटो
भारतीय नौसेना की युद्धपोत आईएनएस बेतवा सोमवार को मुंबई में हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, कई अन्य घायल हैं। नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने कहा, 'यह हादसा तकनीकी खामी के कारण हुई, नुकसान को ठीक किया जा रहा है।'
Advertisment
INS Betwa undergoing refit at Naval dockyard Mumbai slipped on dock blocks, extent of damage being assessed: Navy PRO
— ANI (@ANI_news) December 5, 2016
नौसेना प्रमुख सुनील लांबा ने भी घटना की जानकारी ली है। वह स्थिति का जायजा लेने मुंबई जा रहे हैं।
मुंबई के निकट युद्धपोत को 'क्रूजर ग्रेविंग डॉक' मुंबई में तैनात किया गया था। आईएनएस बेतवा का वजन 3800 टन है। 2014 में भी आईएनएस बेतवा के साथ हादसा हो चुका है। तब भी यह नेवी के बेड़े में शामिल होने जा रहा था। तब इस युद्धपोत का सोनार सिस्टम क्रैक हो गया था।