/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/19/satellitedish-61.jpg)
प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो)
केंद्रीय पर्यावरण और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवारो को जानकारी देते हुए कहा कि आज भारत ने बांग्लादेश के साथ एक समझौता किया है. इसके तहत देश के डीडी इंडिया टीवी चैनल को बांग्लादेश में भी प्रसारित किया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बदले में, भारत में बांग्लादेश का आधिकारिक चैनल दिखाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- नवीन पटनायक ने सरकार के 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की पहल का किया समर्थन, कही यह बात
Union I&B Minister Prakash Javadekar: We have entered into agreement with South Korea also, where South Korea will show DD India & we will also allow South Korean KBS channel, it will be available in India. This mutual cooperation with neighboring countries is very important. https://t.co/oAWOnMuyry
— ANI (@ANI) June 19, 2019
साथ ही केंद्रीय मंत्री कहा कि हमने दक्षिण कोरिया के साथ भी समझौता किया है. उन्होंने कहा, दक्षिण कोरिया में भारत के डीडी इंडिया चैनल को अपने यहां प्रसारित करेगा तो वहीं भारत कोरियाई चैनल KBS को दिखाएगा. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, पड़ोसी देशों के साथ यह आपसी सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है.
Source : News Nation Bureau