हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई सेंट्रल जा रही गरीब रथ में बम की सूचना, जांच अभियान चलाया

हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई सेंट्रल जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की खबर मिली है. इस सूचना के मिलने के बाद ट्रेन को धौलपुर जंक्शन पर रोक दिया गया.

हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई सेंट्रल जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की खबर मिली है. इस सूचना के मिलने के बाद ट्रेन को धौलपुर जंक्शन पर रोक दिया गया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
gareeb rath

gareeb rath( Photo Credit : @ani)

हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई सेंट्रल जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की खबर मिली है. इस सूचना के मिलने के बाद ट्रेन को धौलपुर जंक्शन पर रोक दिया गया. ट्रेन में इस दौरा सख्त  तलाशी अभियान चलाया गया. डीएसपी सुरेश सांखला समेत कई थानों की पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इस सर्च अभियान में आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी शामिल हुए. करीब एक घंटे 30 मिनट तक धौलपुर जंक्शन पर रुकी रही. ट्रेन में बम की सूचना के बाद दहशत फैल गई.

Advertisment

ट्रेन में सवार यात्रियों को जांच अभियान में सहयोग के ​लिए कहा गया. इसके साथ ग्वालियर स्टेशन पर अलर्ट जारी किया गया. पुलिस को गाड़ी संख्या 12612 गरीब रथ ट्रेन के कोच नंबर G2 और G3 में बम की सूचना मिली. इसके बाद ट्रेन को राजस्थान के धौलपुर स्टेशन पर रोक दिया गया. 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रेन के कोच में बम रखा है. इसके बाद प्रशासन दहशत फैल गई. ट्रेन को धौलपुर रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल यहां पर पहुंच गया. यात्रियों से भरी इस ट्रेन में तलाशी अभियान चलाना कठिन था. ऐसे में प्रशासन ने मुरैना से अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाए. 

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv hazrat nizamuddin railway station delhi Garib Rath Express delhi to chennai garib rath chennai central
      
Advertisment