धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में 84 बार हुई घुसपैठ-गृह मंत्रालय

कश्मीर से धारा-370 हटने के बाद पहली बार सरकार ने संसद में इसकी स्थिति को लेकर आंकड़े पेश किए हैं. गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में कहा कि अगस्त से अब तक कश्मीर में घुसपैछ के 84 मामले सामने आ चुके हैं.

कश्मीर से धारा-370 हटने के बाद पहली बार सरकार ने संसद में इसकी स्थिति को लेकर आंकड़े पेश किए हैं. गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में कहा कि अगस्त से अब तक कश्मीर में घुसपैछ के 84 मामले सामने आ चुके हैं.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में 84 बार हुई घुसपैठ-गृह मंत्रालय

गृहमंत्री अमित शाह( Photo Credit : फाइल फोटो)

कश्मीर से धारा-370 हटने के बाद पहली बार सरकार ने संसद में इसकी स्थिति को लेकर आंकड़े पेश किए हैं. गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में कहा कि अगस्त से अब तक कश्मीर में घुसपैछ के 84 मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि 59 आतंकवादियों ने अगस्त से अब तक घुसपैठ की. कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद घुसपैठ की घटनाओं में तेजी आई है.

Advertisment

सभी थानों से हटाया कर्फ्यू
गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि कश्मीर से हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. सभी थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा लिया गया है. धारा-144 से भी लोगों को राहत मिल गई है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद से अब तक कोई भी गोली नहीं चली है. उन्होंने विपक्ष को आंड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुछ नेताओं के हिरासत में रहने से कश्मीर में शांति है तो इससे लोगों को परेशानी क्यों हो रही है.

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट बना भारत का 2019 का 'गोल्डन ट्वीट'

उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. मैं कांग्रेस (Congress) की स्थिति को सामान्य नहीं बना सकता, क्योंकि उन्होंने धारा 370 (Article 370) को निरस्त करने के बाद खून खराबे की भविष्यवाणी की थी. उस तरह का कुछ नहीं हुआ, एक गोली नहीं चली. गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष के आरोपों के जवाब में ये बातें कहीं. अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 99.5% छात्र वहां परीक्षा देने के लिए बैठे, लेकिन अधीर रंजन जी (Adhir Ranjan Chaudhary) के लिए यह सामान्य नहीं है. श्रीनगर में 7 लाख लोग ओपीडी मेडिकल की सेवाएं ले रहे हैं, सब जगह से कर्फ्यू और धारा 144 हटा दिया गया है, लेकिन अधीर जी के लिए वहां सामान्य स्थिति का पैरामीटर केवल राजनीतिक गतिविधि है.

यह भी पढ़ेंः निर्भया केस: तिहाड़ जेल में फांसी की तैयारी शुरू, 100 किलो की डमी के साथ हुआ ट्रायल

अमित शाह ने सवालिया अंदाज में पूछा, स्थानीय निकाय चुनावों में भारी मतदान को लेकर आप क्‍या कहेंगे? उन्होंने कहा कि हम नेताओं को ज्यादा दिन जेल में नहीं रखना चाहते हैं. प्रशासन को जब उचित लगेगा उन्हें रिहा कर दिया जाएगा.

इससे पहले लोकसभा में कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी ने कश्‍मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा, लगता है कि कश्मीर में रामराज आ गया है. कश्मीर में कौन से हालात सामान्य हुए हैं. हमारे नेता राहुल गांधी को वहां नहीं जाने दिया जाता है. हिरासत में लिए गए नेताओं को कब छोड़ा जाएगा. अधीर रंजन ने यह बात तब कही, जब गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी कश्मीर पर पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे. उनके बयान के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मंत्री जी के बयान से लगता है कश्मीर में रामराज आ गया है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

BJP amit shah home ministry kashmir Artical 370
Advertisment