अमरनाथ यात्रा से पहले तेज हुई घुसपैठ की कोशिशें, तीसरी बार LoC पर पहुंचे पाक आर्मी चीफ

अमरनाथ यात्रा के पहले पाकिस्तान ने कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशों को तेज कर दिया है। जनवरी के बाद से नियंत्रण रेखा के सटे इलाकों में अब तक सेना ने पाकिस्तान की तरफ से होने वाली घुसपैठ की 22 कोशिशों को नाकाम किया है।

अमरनाथ यात्रा के पहले पाकिस्तान ने कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशों को तेज कर दिया है। जनवरी के बाद से नियंत्रण रेखा के सटे इलाकों में अब तक सेना ने पाकिस्तान की तरफ से होने वाली घुसपैठ की 22 कोशिशों को नाकाम किया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
अमरनाथ यात्रा से पहले तेज हुई घुसपैठ की कोशिशें, तीसरी बार LoC पर पहुंचे पाक आर्मी चीफ

पाक आर्मी चीफ ने किया नियंत्रण रेखा का दौरा (फाइल फोटो)

अमरनाथ यात्रा के पहले पाकिस्तान ने कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशों को तेज कर दिया है। जनवरी के बाद से नियंत्रण रेखा के सटे इलाकों में अब तक सेना ने पाकिस्तान की तरफ से होने वाली घुसपैठ की 22 कोशिशों को नाकाम किया है।

Advertisment

इस बीच तीसरी बार नियंत्रण रेखा का दौरा करने पहुंचे पाक आर्मी चीफ ने भारत की चिंताओं को बढ़ा दिया है। 

पाक आर्मी चीफ का दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने अस्ताना में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की है।
नियंत्रण रेखा पर पाक आर्मी चीफ का दौरा भारत के लिए चिंता का कारण बन सकता है। 

पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि उनका देश कश्मीरियों को समर्थन देना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना किसी भीचुनौती से निपटने के लिए तैयार है। 

इससे पहले भी जब उन्होंने नियंत्रण रेखा का दौरा किया था, तब घुसपैठ और सीजफायर के मामलों में बढ़ोतरी हुई थी।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 1 आतंकवादी ढेर

हालांकि इसके बावजूद कश्मीर में करीब 25-35 आतंकी घुसने में कामयाब हो चुके हैं। शनिवार को ही आतंकियों ने बनिहाल इलाके में सुरक्षा बलों की गाड़ियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिसमें अनंतनाग का एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं शुक्रवार को सेना ने उरी सेक्टर में घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए 6 आतंकियों को मार गिराया था।

अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरु हो रही है। यात्रा पर हमले की आशंका को देखते हुए राज्य में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं।

शनिवार को ही सुरक्षा बलों ने कश्मीर के गुरेज सेक्टर में एक और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान सेना ने एक और आतंकी को मार गिराया है। फिलहाल इस इलाके में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है।

रक्षा अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ को लेकर बेताब है। पाकिस्तान इसके लिए अपनी चौकियों ने आतंकियों को कवर फायर देता रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक पिछले 48 घंटों के दौरान गुरेज, माछिल, नौगाम और उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश हुई है और अभी तक 7 घुसपैठियों को मार गिराया है।

और पढ़ें: आर्मी चीफ रावत का ऐलान, महिला जवानों की सेना में होगी भर्ती, पत्थरबाज महिलाओं को नहीं बना पाएंगे ढाल

HIGHLIGHTS

  • अमरनाथ यात्रा के पहले पाकिस्तान ने कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशों को तेज कर दिया है
  • जनवरी के बाद से नियंत्रण रेखा के सटे इलाकों में अब तक सेना ने घुसपैठ की 22 कोशिशों को नाकाम किया है
  • इस बीच तीसरी बार नियंत्रण रेखा का दौरा करने पहुंचे पाक आर्मी चीफ ने भारत की चिंताओं को बढ़ा दिया है

Source : News Nation Bureau

amarnath yatra infiltration Pak army chief
Advertisment