जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है, जिसके बाद बुधवार को इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू की गई है।
रक्षा सूत्रों ने बताया, उरी सेक्टर में एलओसी पर बीती रात संदिग्ध गतिविधियां का पता चला, जिसके बाद इलाके में तलाशी शुरू की गई।
वही सूत्रों ने कहा कि एलओसी पर तैनात सतर्क सेना के जवानों ने उरी सेक्टर के रेवांड नाला में धुलांजा पोस्ट के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS