एक संयुक्त अभियान में भारतीय सेना के सतर्क सैनिकों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने गुरुवार तड़के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। रक्षा अधिकारियों ने ये जानकारी दी।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने एक बयान में कहा: 14/15 जून 2023 की रात को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सतर्क सैनिकों ने कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
उन्होंने कहा कि कुछ हथियार और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने कहा, बरामद किए गए सामानों में नौ मैगजीन और 438 राउंड के साथ एक एके -74 राइफल, चार मैगजीन और 60 राउंड के साथ दो पिस्तौल, छह हथगोले, कपड़े और दवाएं शामिल हैं। पुंछ जिले में शांति भंग करने की क्षमता रखने वाले को विफल कर दिया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS