गुरुग्राम जिले के घाटा गांव में मंगलवार को फोल्डिंग चारपाई पर दिया (लैंप) गिर गया। जिससे झुलसकर एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली डेढ़ साल की पीड़िता का परिवार घाटा गांव में किराए के मकान में रहता है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के पिता सतीश काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे, जबकि उनकी पत्नी घर में सो रहे बच्चे को छोड़कर अपने बड़े बेटे को स्कूल से लेने चली गई थी।
महिला ने घर में बाहर से ताला लगा रखा था तभी घर के एक मंदिर में जलता हुआ दिया चारपाई पर गिर गया, जिससे आग लग गई। मकान मालिक और पड़ोसियों को आग लगने की जानकारी तब हुई जब रोते हुए बच्चे के साथ घर से धुआं निकलने लगा।
मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन बच्चे को नहीं बचा सके। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS