रंग लाई CM योगी की मुहिम, यूपी के औद्योगिक समूहों ने मांगे 5 लाख कामगार

कोरोना काल में लगातार दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूर लौट रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यह कह चुके हैं कि वह प्रवासी मजदूरों को यूपी में ही रोजगार देंगे.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Yogi Cabinet Meeting Today : 218 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट खोलने समेत इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

योगी आदित्यनाथ।( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना काल में लगातार दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूर लौट रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यह कह चुके हैं कि वह प्रवासी मजदूरों को यूपी में ही रोजगार देंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ की यह मुहिम अब रंग लाने लगी है. कामगारों और श्रमिकों को रोजगार देने के लिए उत्तर प्रदेश के कई औद्योगिक समूह व उद्यमी आगे आए हैं. यूपी सरकार की स्किल मैपिंग डेटा बैंक से उद्यमियों ने 5 लाख श्रमिक और कामगार मांगे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर BJP झारखंड में 1000 ऑनलाइन रैली करेगी

सीएम योगी ने औद्योगिक संस्थानों का सर्वे और मैपिंग शुरू कराई है. सीएम योगी की उम्मीद है कि हर औद्योगिक संस्थान में रोजगार पैदा किया जाए. सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि हर औद्योगिक इकाई में मैन पावर की स्ट्रेंथनिंग कराई जाए. हर औद्योगिक इकाई में 1 से 10 श्रमिकों के लिए हर औद्योगिक इकाई में जगह बनाई जाए.

यह भी पढ़ें- चीन कर रहा इंकार, लेकिन विशेषज्ञ ने कबूला कोरोना नए तरीके का वायरस जो जानवर से फैला 

सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार टीम 11 के साथ बैठक कर श्रमिकों और कामगारों के रोजगार के लिए खाका तैयार कर रहे हैं. सरकार श्रमिकों की उपलब्धता को देखते हुए हर इकाई से स्किल्ड और नॉन स्किल्ड मैन पावर की डिमांड मांग रही है.

औद्योगिक इकाईयों में श्रमिकों व कामगारों के लिए अप्रेंटिस और ट्रेनिंग का भी इंतजाम योगी सरकार कर रही है. यूपी में अभी सबसे पहली मांग पांच लाख श्रमिकों की है.

Migrant Labour corona-virus covid-19 Yogi Adityanath Government
      
Advertisment