सिंधु नदी से तीन और शव मिलने के साथ ही पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सादिकाबाद शहर के मच्छका इलाके के पास नाव हादसे में मरने वालों की संख्या 26 हो गई है।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को एक शादी समारोह के 75 लोगों को ले जा रही एक ओवरलोड नाव के पलट जाने से सिंधु नदी से 23 शव निकाले गए थे।
घटना उस समय हुई, जब नाव शादी के मेहमानों को मच्छका के हुसैन बख्श सोलंगी गांव ले जा रही थी।
23 और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS