/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/27/54-99-87-indumalhotra_5_5.jpg)
जस्टिस इंदु मल्होत्रा (फाइल फोटो)
वरिष्ठ वकील इंदु मल्होत्रा ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की जज के रूप में शपथ ली। इंदु मल्होत्रा का शपथ ग्रहण ऐसे समय में हो रहा है, जब नरेंद्र मोदी सरकार ने न्यायाधीश केएम जोसेफ की सिफारिश पुनर्विचार के लिए वापस भेज दी है।
मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने इंदु मल्होत्रा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनका कार्यकाल तीन साल से थोड़ा अधिक का रहेगा।
इंदु मल्होत्रा के शपथ लेने के साथ शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों की संख्या 25 हो गई है लेकिन यह संख्या न्यायाधीशों की वास्तविक संख्या 31 से छह कम है।
Indu Malhotra sworn in as Supreme Court judge, she was administered oath of office by Chief Justice of India (CJI) Dipak Misra. pic.twitter.com/OvX22R1Dpe
— ANI (@ANI) April 27, 2018
यह पहली बार है कि शीर्ष अदालत में दो महिला न्यायाधीश हैं दूसरी न्यायाधीश आर भानुमति है। सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जस्टिस न्यायमूर्ति फातिमा बीबी थी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS