राम जन्मस्थान को नहीं बदला जा सकता और यही सत्य है: इंद्रेश कुमार

अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर से जोर पकड़ने लगा है. राम मंदिर मुद्दे पर आज यानी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई शुरू होनी है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
राम जन्मस्थान को नहीं बदला जा सकता और यही सत्य है: इंद्रेश कुमार

संघ विचारक इंद्रेश कुमार

अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर से जोर पकड़ने लगा है. राम मंदिर मुद्दे पर आज यानी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई शुरू होनी है. इस बीच संघ के विचारक इंद्रेश कुमार का मंदिर पर बयान आया है. इंद्रशे कुमार ने कहा, ‘जिस तरह काबा नहीं बदला जा सकता, हरमंदिर साहिब नहीं बदला जा सकता, वेटिकन को नहीं बदला जा सकता है और राम जन्मस्थान को नहीं बदला जा सकता है, ये एक सत्य है.’

Advertisment

इसके साथ ही इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस चाहती है कि लोकसभा चुनाव के बाद रामजन्मभूमि पर फैसला है. इससे पहले स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत भी कह चुके हैं कि अब सरकार को राम मंदिर के निर्माण के लिए गंभीरता से सोचना चाहिए और इसके लिए कानून भी लाया जा सकता है.

और पढ़ें :आज से सुप्रीम कोर्ट में शुरू होगी राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सबसे बड़ी सुनवाई 

बता दें आज राम मंदिर पर अहम सुनवाई होनी है. रंजन गोगोई के चीफ जस्टिस बनने के बाद राम मंदिर मामले की सुनवाई के लिए तीन जजों की नई बेंच का गठन किया गया है जिसमें सीजेआई रंजन गोगोई, जस्टिस कौल और केएम जोसेफ शामिल हैं. इस मामले की सुनवाई पहले दीपक मिश्रा की बेंच कर रही थी.सबकी नजरें आज सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई हैं क्योंकि अब रोजाना इस मुद्दे पर सुनवाई होगी और दोनों पक्षों की दलली पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट इस पर ऐतिहासिक फैसला सुनाएगी.

Source : News Nation Bureau

indresh kumar ram mandir Indresh Kumar ram-mandir RSS
      
Advertisment