logo-image

RSS का बड़ा बयान, पाकिस्तान ने कोई उछल-कूद की तो PoK से भी...

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के मोदी सरकार के ऐतिहासिल फैसले का स्वागत किया है.

Updated on: 06 Aug 2019, 02:48 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के मोदी सरकार के ऐतिहासिल फैसले का स्वागत किया है. आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र भी इसका विरोध नहीं करेगी. वह इसमें भारत का ही समर्थन करेगा. इसके साथ ही इंद्रेश कुमार ने पाकिस्तान को चेतावनी भी दी है.

यह भी पढ़ें- Article 370 Scrapped: जम्मू कश्मीर में हुआ नया सवेरा, 10 points में जानिए क्या कुछ बदल गया

अनुच्छेद 35A और 370 पर खत्म किए जाने पर आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, 'अनुच्छेद 35A और 370 को रद्द कर मोदी सरकार ने एक हिमालयन टास्क किया है. यह देश की एकता की एक बड़ी उपलब्धि है. क्योंकि तत्कालीन नेहरू सरकार कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले गई थी, इस मुद्दे को आगे बढ़ाया गया था. यह पंडित नेहरू और कांग्रेस की एक बड़ी गलती थी.'

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने को संविधान विरोधी कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी सवाल उठाया

इंद्रेश कुमार ने आगे कहा, 'मैं फैसले का स्वागत करता हूं. यहां तक कि यूएनओ भी इसका विरोध नहीं करेगा. संयुक्त राष्ट्र का न्याय भी इसमें भारत का समर्थन करेगा. पाकिस्तान अगर कोई उछल-कूद करता है तो उसको पाक अधिकृत कश्मीर (Pok) से भी अपना दावा वापस लेना होगा.' 

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पर केंद्र की मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को खत्म कर दिया गया है. इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को भी अलग कर दिया है. अब जम्मू-कश्मीर और लद्धाख दोनों अलग-अलग केंद्र शासित राज्य हो गए हैं.

यह वीडियो देखें-