Advertisment

इंदौर में कई एनआरआई नहीं जा पाए आयेाजन स्थल पर

इंदौर में कई एनआरआई नहीं जा पाए आयेाजन स्थल पर

author-image
IANS
New Update
Indore Prime

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में चल रहे 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन मंे हिस्सा लेने आए कई प्रवासी भारतीयों में नाराजगी इस बात को लेकर है कि वे उस स्थान पर दाखिल नहीं हो पाए, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने आए थे। ऐसे एनआरआई के कांग्रेस ने वीडियो जारी कर सरकार पर हमला बोला है। वहीं मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान ने असुविधा के लिए माफी मांगी है।

भारतीय प्रवासी सम्मेलन में हिस्सा लेने दुनिया भर से करीब तीन हजार प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां आने केा लेकर इन सभी में उत्साह था और वे अपनी आंखों से उन्हें निहारना चाहते थे, आयोजन स्थल पर व्यवस्था भी की गई थी, मगर आयोजन स्थल प्रधानमंत्री के आने से कई घंटे पहले ही भर गया और कई एनआरआई को हॉल में जाने से रोक दिया गया। जो एनआरआई आयोजन स्थल पर नहीं पहुॅच पाए उनके बयानों के कांग्रेस ने वीडियो जारी कर सरकार पर हमला किया है।

कांग्रेस ने अपन ट्वीट पर लिखा है, शिवराज ने मध्यप्रदेश का मजाक बनाया। इसके साथ अमेरिका से आई जूली जैन के वीडियो केा भी साक्षा किया है। वह बता रही है कि सुबह मौके पर पहुंच गई थी, मगर उन्हें यह कहकर बाहर रोक दिया गया कि हॉल भर चुका है, बाहर बैठकर कार्यक्रम को टीवी पर देख लें। इस पर उन्होंने गुस्सा जाहिर किया और कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी को सुनने आई थी। इसके लिए पैसा भी खर्च किया। अगर टीवी पर ही देखना था तो घर पर देख सकती थी।

वहीं एक अन्य वीडियो जैमेका से आए प्रशांत सिंह का है, जिसमें वे अपने गुस्से को जाहिर कर रहे है। कांग्रेस ने लिखा है,शिवराज जी, मध्यप्रदेश को और कितना शर्मसार करेंगे ,शिवराज ने कराई मप्र की किरकिरी।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौरवासियों द्वारा मेहमानों के लिख खोले गए अपने घरों के द्वारों का जिक्र किया और घरों की साज सज्जा के लिए इंदौरवासियांे को धन्यवाद देते हुए माना कि आयोजन स्थल छोटा पड़ गया, जिसके लिए वे माफी मांगते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment