logo-image

इंडोनेशिया ने 14 देशों से प्रतिबंध हटाया

इंडोनेशिया ने 14 देशों से प्रतिबंध हटाया

Updated on: 15 Jan 2022, 11:55 AM

जकार्ता:

इंडोनेशिया सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बहाल करने और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 14 देशों के पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध हटा दिया है। ये जानकारी कोविड-19 टास्क फोर्स ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, टास्क फोर्स के प्रवक्ता विकू एडिसस्मिटो ने कहा कि 14 देशों में दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, नॉर्वे, फ्रांस, अंगोला, जाम्बिया, जिम्बाब्वे, मलावी, मोजाम्बिक, नामीबिया, इस्वातिनी, लेसोथो, ब्रिटेन और डेनमार्क शामिल हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रवक्ता के हवाले से कहा कि अगर प्रतिबंध बना रहता है तो इससे सीमा पार आवाजाही मुश्किल हो जाएगी।

एडिसस्मिटो ने कहा, अन्य अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की तरह, अब उन देशों के पर्याटकों को इंडोनेशिया में प्रवेश करते समय केवल सात दिन के लिए क्वारंटीन में जाना होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.