वरुण गांधी ने कहा, इस देश की मां थीं इंदिरा गांधी

इंदिरा गांधी के 100वें जन्मदिन के मौके पर बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि 'वह इस देश की मां' थी।

इंदिरा गांधी के 100वें जन्मदिन के मौके पर बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि 'वह इस देश की मां' थी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
वरुण गांधी ने कहा, इस देश की मां थीं इंदिरा गांधी

बीजेपी के सांसद वरुण गांधी (फोटो- @varungandhi80)

इंदिरा गांधी के 100वें जन्मदिन के मौके पर बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि 'वह इस देश की मां' थी। इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी के अदम्य साहस को महत्वपूर्ण बताया।

Advertisment

वरुण ने ट्वीट कर कहा कहा, 'साहस ही सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि बिना साहस के आप दूसरे किसी भी गुण को भी अपना नहीं सकते हैं।' एक महिला जो इस देश की मां थीं। दादी मैं आपको मिस कर रहा हूं। मुझे पता है कि आप हमेशा मेरे ऊपर अपनी नजर बनाए रखती हैं।' '

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए एक फोटो भी ट्वीट किया जिसमें वह इंदिरा गांधी के गोद में दिख रहे हैं। उस समय वरुण बहुत छोटा दिख रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः सोनिया गांधी ने कहा, इंदिरा ने धर्म के नाम पर लोगों को बांटने वालों का विरोध किया

इंदिरा के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी श्रद्धांजलि दी। वहीं सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Varun Gandhi Indira gandhi
Advertisment