इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, प्रियंका गांधी ने कुछ इस तरह किया याद

इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, आज मेरी दादी श्रीमती इन्दिरा गांधी जी का बलिदान दिवस है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, प्रियंका गांधी ने कुछ इस तरह किया याद

इंदिरा गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)

आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 जयंती होने के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी मनाई जा रही है. इस मौके पर पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी समाधि शक्ति स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए.

Advertisment

यह भी पढ़ें: चाणक्‍य के बाद सरदार पटेल ही थे, जिन्‍होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया : पीएम नरेंद्र मोदी

इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, आज मेरी दादी श्रीमती इन्दिरा गांधी जी का बलिदान दिवस है. आप के फौलादी इरादे और निडर फैसलों की सीख हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती रहेगी. आपको मेरा शत् शत् नमन.

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, इसके साथ ही उन्होंने एक श्लोक भी लिखा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कहा, यह वह पहला श्लोक है जिसे हमारी दादी ने मेरे भाई और मुझे सिखाया अक्सर हमें देख कर इसकी पहली पंक्ति बोलती थीं और हम इसे पूरा करते थे.
आज इसकी आख़िरी पंक्ति दिल में गूंज रही है

यह भी पढ़ें: निर्भया के हत्यारे राष्ट्रपति के यहां दया याचिका भेजें, वरना 'फांसी' पर लटकने की तैयारी करें

इनके अलावा पीएम मोदी और अमित शाह ने भी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें, इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर 1984 को हत्या कर दी गई थी

rahul gandhi Priyanka Indira gandhi Indira Gandhi Death Anniversary anniversay congress
      
Advertisment