/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/31/indiragandhipti325-92.jpg)
इंदिरा गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)
आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 जयंती होने के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी मनाई जा रही है. इस मौके पर पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी समाधि शक्ति स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए.
यह भी पढ़ें: चाणक्य के बाद सरदार पटेल ही थे, जिन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया : पीएम नरेंद्र मोदी
#Delhi: Congress Interim President Sonia Gandhi and Former PM Manmohan Singh pay tribute to former PM Indira Gandhi at Indira Gandhi Memorial on her death anniversary. pic.twitter.com/ylooFvK4L3
— ANI (@ANI) October 31, 2019
इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, आज मेरी दादी श्रीमती इन्दिरा गांधी जी का बलिदान दिवस है. आप के फौलादी इरादे और निडर फैसलों की सीख हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती रहेगी. आपको मेरा शत् शत् नमन.
आज मेरी दादी श्रीमती इन्दिरा गांधी जी का बलिदान दिवस है। आप के फौलादी इरादे और निडर फैसलों की सीख हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती रहेगी। आपको मेरा शत् शत् नमन।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 31, 2019
My tributes to my grandmother & former PM, Smt Indira Gandhi Ji on the anniversary of her martyrdom.
#IndiraGandhipic.twitter.com/xqdqgQlu6H
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, इसके साथ ही उन्होंने एक श्लोक भी लिखा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कहा, यह वह पहला श्लोक है जिसे हमारी दादी ने मेरे भाई और मुझे सिखाया अक्सर हमें देख कर इसकी पहली पंक्ति बोलती थीं और हम इसे पूरा करते थे.
आज इसकी आख़िरी पंक्ति दिल में गूंज रही है
यह भी पढ़ें: निर्भया के हत्यारे राष्ट्रपति के यहां दया याचिका भेजें, वरना 'फांसी' पर लटकने की तैयारी करें
यह वह पहला श्लोक है जिसे हमारी दादी ने मेरे भाई और मुझे सिखाया। अक्सर हमें देख कर इसकी पहली पंक्ति बोलती थीं और हम इसे पूरा करते थे।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 31, 2019
आज इसकी आख़िरी पंक्ति दिल में गूंज रही है।#IndiraGandhipic.twitter.com/VboHOkYSxK
इनके अलावा पीएम मोदी और अमित शाह ने भी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें, इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर 1984 को हत्या कर दी गई थी