इंडिगो एयरलाइंस के अध्यक्ष आदित्य घोष ने दिया इस्तीफा, ग्रेग टेलर हो सकते हैं नये अध्यक्ष

देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो एयरलाइंस के अध्यक्ष और पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने इस्तीफा दे दिया है।

देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो एयरलाइंस के अध्यक्ष और पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने इस्तीफा दे दिया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
इंडिगो एयरलाइंस के अध्यक्ष आदित्य घोष ने दिया इस्तीफा, ग्रेग टेलर हो सकते हैं नये अध्यक्ष

इंडिगो एयरलाइंस (फाइल फोटो)

देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो एयरलाइंस के अध्यक्ष और पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने इस्तीफा दे दिया है।

Advertisment

शुक्रवार को बोर्ड मीटिंग के बाद एक बयान में इंडिगो ने कहा, कंपनी के चेयरमैन राहुल भाटिया अब अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और साथ ही निदेशक के रूप में काम करेंगे।

करीब दस सालों तक इंडिगो से जुड़े रहने वाले आदित्य घोष ने कहा कि वह 'अगले अभियान' के लिए पद से इस्तीफा दे रहे हैं और उन्होंने इस कार्यकाल के लिए एयरलाइंस का धन्यवाद किया।

निजी एयरलाइंस बोर्ड ने घोषणा की है कि घोष का कंपनी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा 31 जुलाई से प्रभावी होगा।

इंडिगो ने कहा कि ग्रेग टेलर को कंपनी का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है। अभी उन्हें वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।

2016 और 2017 के दौरान टेलर कंपनी में राजस्व प्रबंधन और नेटवर्क प्लानिंग के एक्सिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट थे। इससे पहले टेलर ने यूनाइटेड एयरलाइंस और यूएस एयरवेज जैसी एयरलाइंस में कई अहम पदों पर रह चुके हैं।

बता दें कि इंडिगो देश की बड़ी एयरलाइंस कंपनी है जिसका मार्केट शेयर करीब 40 फीसदी के पास है।

और पढ़ें: विश्व के 40 फीसदी लोगों की मुश्किलें दूर कर सकता है भारत और चीन: मोदी

Source : News Nation Bureau

IndiGo Airlines IndiGo Aditya Ghosh InterGlobe Aviation Greg Taylor
Advertisment