Advertisment

इंडिगो विमान के यात्री के अचानक इमरजेंसी दरवाजा खोलने से एक घायल, DGCA ने दिए जांच के आदेश

मुंबई से चंडीगढ़ जा रही इंडिगो विमान के एक यात्री ने सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए टेक ऑफ करने से ठीक पहले इमरजेंसी एक्जिट डोर खोल दिया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
इंडिगो विमान के यात्री के अचानक इमरजेंसी दरवाजा खोलने से एक घायल, DGCA ने दिए जांच के आदेश
Advertisment

मुंबई से चंडीगढ़ जा रही इंडिगो विमान के एक यात्री ने सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए टेक ऑफ करने से ठीक पहले इमरजेंसी एक्जिट डोर खोल दिया। यात्री ने टेक ऑफ के ठीक पहले विमान में मौजूद इमरजेंसी शूट को खोलकर नीचे लुढ़क गया। वहीं इस घटना के कारण दूसरे यात्रि को मामूली चोटें आ गई। यह घटना शुक्रवार को सुबह 11 बजे की है।

गंभीर लापरवाही का मामला सामने आने के बाद डीजीसीए ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए है।

 डीजीसीए ने कहा, 'हमें मुबंई एयरपोर्ट पर हुए मामले की जानकारी है। इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है।'

यात्री के इस बुरे व्यवहार के चलते विमानन कंपनी से उसे एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों और सीआईएसएफ को सौंप दिया। विमानन कंपनी ने यात्री के खिलाफ और इस मामले की जांच के लिए एफआईआर भी दर्ज कराई। इस घटना के कारण 176 यात्रियों से भरे विमान को तकरीबन 2 घंटे के लिए रोकना पड़ा। हांलाकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें: Air India महिलाओं के लिए शुरू करेगा रिजर्वेशन, फ्लाइट में 6 सीटें होंगी रिजर्व

इंडिगो से जारी बयान के अनुसार, 'इंडिगो आज सुबह मुबंई से चंडीगढ़ जा रही फ्लाइट 6ई 4134 में एक हादसे की पुष्टि करता है। फ्लाइट की बोर्डिग पूरी होने के ठीक बाद जबकि विमान चला भी नहीं था, सीट संख्या 12 सी पर बैठे यात्री ने इमरजेंसी डोर खोल दिया। इंडिगो स्टाफ ने तुरंत इस घटना के बारे में कैप्टन इन कमांड को जानकारी दी। इस घटना के चलते 12ए पर बैठे एक यात्री को मामूली चोटें आई हैं।'

कैप्टन ने सावधानी बरतते हुए तुरंत ही ग्रांउड स्टाफ को इस घटना की जानकारी दी और घायल यात्री को मेडिकल सहायता व अन्य जरूरी एक्शन की व्यवस्था के निर्देश दिए। उसी के साथ फ्लाइड के भीतर मौजूद 176 यात्रियों को भी इस घटना की जानकारी दी और विमान का इंजन बंद कर दिया। जिस यात्री ने इमरजेंसी डोर खोला था उसे एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों और सीआईएसएफ को सौंप दिया।'

HIGHLIGHTS

  • मुंबई से चंडीगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट में गंभीर सुरक्षा चूक का मामला सामने आया
  • टेक ऑफ के पहले एक यात्री ने विमाना का एमरजेंसी गेट खोल दिया, जिसमें एक यात्री घायल हो गया
  • मामले की लापरवाही को देखते हुए डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश

Source : News Nation Bureau

IndiGo
Advertisment
Advertisment
Advertisment