इंडिगो से करें 1,111 रुपये में हवाई सफर
देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने अपनी 11वीं सालगिरह के मौके पर ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। इंडियो 1,111 रुपये में लोगों को हवाई सफर का मौका दे रही है। इंडिगो ने पांच दिनों का स्पेशल सेल ऑफर शुरू किया है।
इस ऑफर के तहत 2 अगस्त से 6 अगस्त के बीच टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी। इन टिकटों पर यात्री 21 अगस्त, 2017 से 24 मार्च, 2018 तक यात्रा कर सकते हैं।
इस स्कीम के तहत श्रीनगर-दिल्ली का किराया 1,611 रुपये, दिल्ली-उदयपुर का 1,411 और दिल्ली-मुंबई का 1,911 रुपये रखा गया है। 11 वर्ष पूरे होने के मौके पर सभी कीमतों को 11 के आखिरी आंकड़ें के साथ पेश किया गया है।
ये ऑफर कुछ चुनिंदा रूट्स पर ही उपलब्ध है। टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे। टिकट इंडिगो की वेबसाइट्स, मोबाइल ऐप और अन्य चैनल से बुक कराए जा सकते हैं।
Eleven eleven! Book flights with fares starting at Rs.1111 b/w 2 - 6 Aug'17 for travel b/w 21 Aug'17 to 24 Mar'18. https://t.co/SQKEG5HwoVpic.twitter.com/bJqfraeH6Y
— IndiGo (@IndiGo6E) August 2, 2017
इंडिगो के प्रेसिडेंट आदित्य घोष ने कहा, 'भारत में इंडिगो ने सफलता के साथ अपने 11 साल पूरे किए हैं। 12वें वर्ष में हम और कई सारी उपलब्धियां हासिल करने के लिए तैयार हैं। इस खुशी के अवसर पर इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए इस विशेष ऑफर की पेशकश की है। यह यात्रियों के लिए एक सुखद अनुभव साबित होगा।'
चेन्नई से शुरू होने वाली यात्राओं के टिकट की बात करें, तो इनकी कीमत कुछ इस प्रकार रखी गई है, कोयंबटूर- 1,111, कोच्चि- 1,311, दिल्ली- 3,311, गुवाहाटी- 3,111, गोवा- 1,911 , हैदराबाद- 1,311, इंदौर- 3,011, मदुरै- 1,211, पोर्ट ब्लेयर- 3,311, जयपुर- 3,811, पुणे- 1,811 रुपये।
और पढ़े: महंगा हुआ हवाई सफर, एयरलाइन्स बुकिंग में 40% उछाल
और पढ़े: विमानन कंपनी इंडिगो और AI ने दिवाकर रेड्डी की हवाई यात्रा से बैन हटाया
Source : News Nation Bureau