/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/22/20-indigo.jpg)
इंडिगो फ्लाइट ( फाइल फोटो)
बेंगलुरु से दुबई जा रही फ्लाइट में ऑन-बोर्ड सेल्स के दौरान भारतीय करेंसी नहीं लेने के आरोपों पर सफाई देते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने कहा है कि फेमा के नियमों के तहत वह ऐसा करने के लिए बाध्य है।
इंडिगो ने अपनी सफाई में बुधवार को कहा, 'इंडिगो FEMA के नियम-3 के तहत अपने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के दौरान भारतीय करेंसी नहीं ले सकता। इसका जिक्र भी साफ तौर पर हमारे ऑन-बोर्ड सेल्स मेन्यू में किया गया है।'
इंडिगो ने साथ ही यह भी बताया कि कंपनी ने 25,000 रुपये से ज्यादा की बिक्री में भारतीय करेंसी लेने की इजाजत के लिए आवेदन कर रखा है। इंडिगो के मुताबिक वह संबंधित विभागो से इस बारे में लगातार चर्चा कर रहा है।
IndiGo does not accept INR for on-board sales on its international flights in accordance to the prevailing regulation 3 of FEMA Regulations. And this clearly is mentioned in our on-board sales menu: IndiGo pic.twitter.com/GqJHi49Sll
— ANI (@ANI) November 22, 2017
यह भी पढ़ें: फ्लाइट में देरी होने पर केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस को महिला ने लगाई लताड़
गौरतलब है कि बेंगलुरु से दुबाई जा रही एक फ्लाइट में ऑन-बोर्ड सेल्स के दौरान भारतीय करेंसी नहीं लेने का आरोप लगाते हुए बिजनेसमैन प्रमोद कुमार ने दिल्ली पुलिस में मामला दर्जा कराया था।
प्रमोद कुमार की शिकायत के अनुसार वह 10 नवंबर को इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E95 से दुबई जा रहे थे। उन्होंने फ्लाइट टिकट के साथ खाने की बुकिंग नहीं कराई थी और इसलिए उन्होंने ऑन-बोर्ड सेल्स की सेवा लेनी चाही।
प्रमोद को लेकिन क्रू मेंबर्स ने खाना देने से इसलिए मना कर दिया गया क्योंकि वह भारतीय मुद्रा में भुगतान कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान : मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की नजरबंदी पर लगी रोक हटी, कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
HIGHLIGHTS
- इंडिगो पर बिजनेसमैन ने ऑन बोर्ड सेल्स के दौरान भारतीय करेंसी नहीं लेने का लगाया था आरोप
- बेंगलुरु से दुबई जा रही फ्लाइट के दौरान हुई थी घटना, दिल्ली पुलिस के पास मामला दर्ज
- इंडिगो की सफाई- नियमों के कारण नहीं ले सकते भारतीय करेंसी, बदलाव के लिए अधिकारियों से हो रही है बात
Source : News Nation Bureau