देश का विदेशी पूंजी भंडार 1.23 अरब डॉलर घटा

श के स्वर्ण भंडार का मूल्य 2.62 करोड़ डॉलर बढ़कर 21.68 अरब डॉलर हो गया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
देश का विदेशी पूंजी भंडार 1.23 अरब डॉलर घटा

देश का विदेशी पूंजी भंडार 1.23 अरब डॉलर घटा (फोटो- IANS)

देश के विदेशी पूंजी भंडार में 1.23 अरब डॉलर की कमी आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 11 मई को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी पूंजी भंडार 417.70 अरब डॉलर रहा, जबकि उससे पिछले सप्ताह चार मई को देश का विदेशी पूंजी भंडार 418.94 अरब डालर था।

Advertisment

भारत के विदेशी पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा(एफसीए), स्वर्ण भंडार, विदेशी निकासी अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में आरबीआई की स्थिति शामिल होती है।

विदेशी पूंजी भंडार के सबसे बड़े घटक एफसीए में आलोच्य सप्ताह में 1.26 अरब डॉलर की कमी रही और कुल एफसीए 329.45 अरब डॉलर दर्ज किया गया।

एफसीए में अमेरिकी डॉलर के अलावा 20-30 फीसदी प्रमुख विदेशी मुद्राएं होती हैं। इसमें अमेरिकी ट्रेजरी बांड, अन्य चुनिंदा सरकारों के बांड और विदेशी केंद्रीय बैंक व वाणिज्यिक बैंकों की जमा राशि शामिल हैं।

हालांकि देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 2.62 करोड़ डॉलर बढ़कर 21.68 अरब डॉलर हो गया।

एसडीआर का मूल्य तीन लाख डॉलर की कमी के साथ 1.51 अरब डॉलर रहा, जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित मुद्रा तीन लाख डॉलर घटकर 2.04 अरब डॉलर हो गई।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

RBI foreign capital IMF
      
Advertisment