Advertisment

दिल्ली में खुलेगा भारत का पहला तुसाद संग्रहालय, जून से होगा महान हस्तियों के मोम की मूरत का दीदार

भारत में तुसाद संग्रहालय की पहली शाखा राजधानी नई दिल्ली में खुलेगी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली में खुलेगा भारत का पहला तुसाद संग्रहालय, जून से होगा महान हस्तियों के मोम की मूरत का दीदार

Madam Tussauds- Getty Image

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और अमेरिकी पॉप स्टार लेडी गागा समेत कई आकर्षक प्रतिमाओं के साथ विश्व प्रसिद्ध मोम संग्रहालय मैडम तुसाद भारत में जून तक खुलेगा। एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक और महाप्रबंधक और अंशुल जैन ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैडम तुसाद के दरवाजे इस साल जून से खुलेंगे।'

भारत में संग्रहालय की पहली शाखा राजधानी नई दिल्ली में खुलेगी।

इसमें खेल, बॉलीवुड, राजनीति इत्यादि क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों की प्रतिमाएं होंगी।

अमिताभ भी संग्रहालय के शुभारंभ समारोह में भाग ले सकते हैं। यह कनॉट प्लेस के रीगल सिनेमा परिसर की पहली और दूसरी मंजिल है।

यह दुनिया भर में मैडम तुसाद की 23वीं शाखा है और मर्लिन एंटरटेनमेंट रेड कार्पेट पर स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

मोदी के अलावा, इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर ख़ान, शाहरुख़ ख़ान, ऋतिक रोशन और सलमान ख़ान ऐसे सितारे हैं, जिनकी प्रतिमाएं अंतर्राष्ट्रीय शाखाओं में पहले से हैं।

Source : IANS

madam tussauds wax museum madam tussauds madam tussauds delhi madam tussauds india
Advertisment
Advertisment
Advertisment